रांची(ब्यूरो)। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर से शुरू हुए हनुमान चालीसा पाठ में भक्तजन भाव विभोर होकर हनुमानजी की आराधना में लीन रहे। सामूहिक पाठ में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। मौका था 92वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का। सुनील मोदी आशा मोदी के परिवार ने हनुमान जी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर केसरिया पेड़ा, गुड़, चना, फल, अंगूर, केला, संतरा भोग अर्पित कर महाग्रंथ श्री रामचरितमानस का एवं पाठ वाचकों का चंदन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भजनों की बही गंगा

मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने पूजा अनुष्ठान संपन्न करवाया। पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा व अन्य ने साज बाज के साथ श्री गणेश वंदना व श्री हनुमान चालीसा पाठ के बाद श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ प्रारंभ किया। भक्तों के आग्रह पर पाठ के बीच-बीच में भजनों का गायन भी किया गया। बजरंगबली की जय जयकार से पूरा श्याम मंदिर गूंज रहा था। पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेडा प्रसाद श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद प्रत्यूष अग्रवाल ने फल प्रसाद एवं मुकेश मित्तल ने गिरी गोला की सेवा निवेदित की। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, अनिल नारनौली, स्नेह पोद्दार, पवन केडिया, रतन शर्मा, प्रकाश मोदी, श्री श्याम सुंदर जोशी, अंकित सिंह आदि उपस्थित थे।

एकादशी पर विशेष कीर्तन आज

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में फाल्गुन माह की विजया एकादशी के अवसर पर 6 मार्च को रात्रि 9:30 बजे से विशेष एकादशी कीर्तन का आयोजन होगा। इस अवसर पर दिव्या विशेष श्रृंगार किया जाएगा। राजीव रंजन मित्तल कविता मित्तल श्री गणेश पूजन करके खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगे। संगीतमय भजन संकीर्तन के बीच खाटूधाम जाने वाले पवित्र निशानों का पूजन स्थापना तथा जागृत करने का पवित्र धार्मिक अनुष्ठान होगा। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि सभी पूजित जागृत निशानों को श्री खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर में चढ़ाया जाएगा।

18 को निशान शोभायात्रा

निशान ध्वज पर आस्था फाल्गुन माह में 10 लाख से ज्यादा निशान खाटू के श्री श्याम मंदिर में चढ़ाए जाते हैं। मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि निशान चढ़ाने वाले भक्तजन अपने पवित्र आस्था विश्वास के साथ अपनी मनोकामना पूजित निशानों को सुनाते हैं और अपना दर्द बताते हैं। महामंत्री नारसरिया ने आगे बताया कि जो लोग किसी कारण से खाटू नहीं जा पाते हैं वह अपने-अपने क्षेत्र के मंदिर में निशान चढ़ाते हैं। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 18 मार्च को निशान शोभा यात्रा के द्वारा निशान चढ़ेंगे, जिसकी यात्रा मारवाड़ी भवन हरमू रोड प्रारंभ होगी। कार्ड हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शीघ्र प्राप्त किया जा सकता है।