रांची(ब्यूरो)। श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष 22-23 के अवसर पर आज हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 32 वा श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया। मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में उमेश कारीगर की टीम ने मंदिर परिसर में श्री श्याम भंडारे का प्रसाद श्रद्धा भाव से निर्मित किया। श्री श्याम भंडारे में केसरिया खीर, वेजिटेबल पुलाव, बनारसी कचोरी, आलू सब्जी का महाप्रसाद निर्मित किया गया । श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटू नरेश, लड्डू गोपाल, श्री शालिग्राम जी, श्री हनुमान जी, श्री श्यामेश्वर महादेव परिवार व गुरुजनों को प्रसाद का भोग अर्पित किया गया। स्वर्गीय देवी प्रसाद स्वर्गीय गायत्री देवी चौधरी के पुत्र और पुत्रवधू राजेश बबीता अजय रचना रुपेश अनिता चौधरी ने परिवार संघ श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की । चौधरी परिवार ने मंदिर के आचार्य गणों को श्री श्याम भंडारे का प्रसाद खिला कर श्री श्याम भंडारे का वितरण विधिवत प्रारंभ किया। मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सराओगी व यजमान श्री राजेश चौधरी के नेतृत्व में श्री श्याम भंडारे का प्रसाद लगभग 3100 श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। संपूर्ण श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था। शनिवार के अवसर पर श्री प्रभु दयाल आशा नर्सरिया की सुपौत्री व अधिवक्ता श्री श्याम जिज्ञासा नर्सरिया की पुत्री माधवी के जन्मोत्सव पर खाटू नरेश का दिव्य मनोहारी श्रृंगार की सेवा निवेदित की। खाटू नरेश का श्रृंगार दर्शन करने बाबा के दरबार में मत्था टेकने बड़ी संख्या में भक्तजन श्री श्याम मंदिर पहुंचे। श्री श्याम मंदिर खाटू नरेश की जय जय कार से गूंज रहा था। भक्तजन कतार में खड़े होकर प्रसाद प्राप्त कर रहे थे। श्री श्याम भंडारे के वितरण में मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया यजमान श्री चौधरी परिवार सर्वश्री श्रवण जी, प्रदीप राजगढिय़ा, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनौली, पूर्व सांसद अजय मारू, राजीव मित्तल, अमित सराओगी, स्नेह पोद्दार, रतन शर्मा, संजय सराफ, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, राजेश कटारुका, उत्कर्ष लोहिया, अरुण बुधिया, राजकुमार केडिया, चंडी डालमिया सुभाष मंगल, रौनक पोद्दार, रोशन खेमका, विशाल पोद्दार, अरविंद सोमानी, कमलेश सावा, निखिल नारनौली, किशन शर्मा, मयंक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राहुल मारू, सुशील पाटोदिया, कविता मित्तल, अन्नपूर्णा सराओगी, रमा सरावगी, स्वाति सरावगी, स्नेहा पोद्दार कल्पना मारु सहित 100 से ज्यादा कार्यकर्ता स्वयंसेवक भंडारे की व्यवस्था में अपना सहयोग दिया ।
मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ
मंडल के महामंत्री श्री विश्वनाथ नर्सरिया ने बताया कि स्वर्ण जयंती पर 22वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ मंगलवार 18 अक्टूबर को संध्या 4:30 बजे से 6:30 बजे तक श्री श्याम मंदिर में होगा। मंडल के मंत्री श्री गौरव अग्रवाल ने सभी से कार्यक्रम में भाग लेने का निवेदन किया।