रांची(ब्यूरो)। श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महा महोत्सव का आयोजन 19 जून को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर कैंपस में किया जा रहा है, आयोजन को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। संध्या 5 बजे से विशेष भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा। अनेक प्रसिद्ध भजन गायक व विशेष रूप से साज साजिंदा आसनसोल से ही आ रहे हैं। कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उप मंत्री अनिल नारनोली, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, मंडल के किशन गोयल, सर्वश्री रतन शर्मा, संजय सर्राफ, विकास मोदी, प्रदीप मोदी, अरविंद सोमानी, वेदभूषण जैन पप्पू, मीरा अग्रवाल, रमा सरावगी, कविता मित्तल को विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेवारी दी गई है।

आसनसोल से युवा भक्तों की टोली

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि आसनसोल से श्री श्याम बाल मंडल के 101 युवा भक्तों की टोली 19 जून को पधार रही है, जो हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आकर विधिवत रूप से अपने द्वितीय महोत्सव आयोजित करेगी। इस दिन आसनसोल के भक्तों द्वारा नवीन बागा (वस्त्र), श्रृंगार व प्रसाद की सेवा अर्पित की जाएगी। श्री श्याम बाल मंडल के युवा सदस्य श्याम बाबा का नवीन बागा विशेष रूप से कोलकाता से तैयार करवा कर एवं श्रृंगार के विशेष मालाओं के लिए फूलों का गजरा कोलकाता से ही साथ में लेकर रांची पधार रहे हैं।

भजनों की बहेगी गंगा

सर्वश्री अनूप चोखानी, गोपाल अग्रवाल, सुमित सुल्तानिया, विकास गुप्ता, आशीष केडिया, रौनक अग्रवाल, अंकित खेतान सहित 101 भक्त बाबा के दरबार में पधार रहे हैं एवम दरबार में भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे। मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी ने बताया कि हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में निरंतर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।