रांची (ब्यूरो): श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 22वां श्री सुंदरकांड पाठ श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। पूरा मंदिर परिसर श्री हनुमान जी महाराज, सालासर के बाबा के जय जयकारों से गूंज रहा था। मनीष सारस्वत, ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक, गिटार, करताल के साथ श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ करवाया।

भजनों की दी प्रस्तुति

पाठ के मध्य में श्री हनुमान जी महाराज के भजनों का गायन भी किया गया। पहाड़ी रोड निवासी महेश गुप्ता, पशुपति गुप्ता ने परिवार के संग बजरंगबली की पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित कर पेड़ा, गुड़, चना, सेव फल का प्रसाद अर्पित कर अपने परिवार जनों की खुशहाली की प्रार्थना की। मंडल के उप मंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया। प्रत्येक मगंलवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ होता है। महाआरती तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ने प्रसाद के रूप में चना गुड़ की सेवा निवेदित की। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनौली, रतन शर्मा, कमल लोहिया, स्नेह पोद्दार, संजय सर्राफ, विकास मोदी, प्रदीप मोदी, रौनक पोदार, मीरा अग्रवाल सहित अन्य ने व्यवस्था व प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

शनिवार को श्याम भंडारा

श्री श्याम भंडारा मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया ने बताया कि शनिवार की शाम पांच बजे हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में मंडल की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 33वां श्री श्याम भंडारा होगा। इस दौरान बाबा श्याम का विषेश श्रृंगार किया जाएगा। उपरोक्त सभी जानकारियां मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।