रांची(ब्यूरो)। श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के पंच दिवसीय रंग रंगीलो श्री श्याम अमृत महोत्सव 2022 के चौथे दिन सोमवार को श्री श्याम मंदिर में विशेष आयोजन हुआ। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों का रेला अहले सुबह से ही लगा हुआ था, घंटों भक्तगण कतार में लगकर बाबा श्याम का दर्शन करने, ज्योति लेने तथा भोग अर्पित करते रहे। पंजाब के भजन गायक मयंक अग्रवाल तथा कोलकाता के राम पांडे ने सुमधुर तथा फाल्गुण के भजनो का गायनकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। हारे का सहारो बाबा श्याम हमारासमेत एक से बढ़कर एक भजनों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया।

51 श्रद्धालुओं ने अर्पित किया निशान

श्री श्याम मित्र मंडल रांची के महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया ने बताया कि श्री श्याम बाबा की सबसे बड़ी एकादशी होने के कारण श्री श्याम मंदिर में हो रहे महोत्सव में नगर समेत अगल बगल के शहरों से भी सैकड़ों की संख्या में भक्तजन पधारे। उधोग क्षेत्र धुर्वा से आज 51 श्रद्धालुओ का दल पैदल नंगे पैर चलकर हाथो में बाबा का निशान (ध्वजा) लेकर श्री श्याम मंदिर पहुंच कर बाबा को निशान अर्पित किया। बाबा को नवीन वस्त्र (बागा) धारण कराकर विभिन्न प्रकार के फूलों की 25 भव्य मालाओं से बाबा को सजाया गया। श्री श्याम भक्तों के विशेष आग्रह पर इस वर्ष बड़ी एकादशी के अवसर पर पूर्वाहन 11 बजे से अखण्ड ज्योति हुई।

42 प्रकार के 51 किलो फूलों से श्रृंगार

सायंकालीन श्रृंगार में 9 प्रकार के मेवा तथा 42 फूलों की कुल 51 मालाओं से बाबा का भव्य नयनाभिराम श्रृंगार किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री विकास मोदी, पवन गोयनका, प्रदीप राजगढिय़ा, गौरव अग्रवाल मोनू, आदित्य लोहिया, संजय सराफ, अनिल नारनोली, रत्न शर्मा, आशीष डालमिया, निखिल नारनोली, मनोहर केडिया, स्नेह पोद्दार, साकेत ढाढणिया, रूपेश कट्टारूका, राजेश चौधरी, रमा सरावगी, अनपूर्णा सरावगी, स्नेह पोद्दार आदि का सहयोग रहा।