रांची (ब्यूरो)। दिवाली के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में विशेष अनुष्ठान हुआ। लक्ष्मी नारायण, श्याम सरकार के जयकारों से पूरा कैंपस गूंजता रहा। सुबह खाटू नरेश का महास्नान अनुष्ठान संपन्न हुआ। नवीन वस्त्र पहनाकर सुगंधित इत्र की मसाज करके खाटू नरेश का दिव्य तथा पावन श्रृंगार कर पंच मेवे का भोग लगाया गया। दोपहर में पट बंद करके दीपावली पर्व के मुख्य समारोह की तैयारी शुरू हुई। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि महास्नान के बाद खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। कोलकाता व बेंगलुरु के फूलों की 51 मोटी फूल मालाओं से खाटू नरेश का अलौकिक भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही मंदिर में विराजमान हनुमान जी, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम व गुरुजनों का भी दिव्य श्रृंगार किया गया।

आकर्षक विद्युत सज्जा

श्रीनारसरिया ने बताया कि दिव्य श्रृंगार की व्यवस्था तथा मार्गदर्शन मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू उप मंत्री अनिल नारनौली व अरविंद सोमानी ने किया। सायं काल सभी विद्युत सज्जा को जलाकर झालर लड़ी झूमर को जलाकर मंदिर के पट दर्शन हेतु खोल दिए गए। पंचमेवा और मंदिर में निर्मित लड्डू का भोग अर्पित किया गया। दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तजनों ने पट खुलते ही गगनभेदी जयकारों से अपनी श्रद्धा निवेदित की। सर्वप्रथम मंडल के उपाध्यक्ष श्री श्रवण ढाढणिया ने मंड पूजन करके चांदी का दीप प्रज्वलित किया।

ग्रहण के बाद साफ-सफाई

सूर्य ग्रहण की समाप्ति के बाद मंदिर की साफ सफाई की गई। इसके बाद मंडल के सदस्यों व बाबा के भक्तों ने कतार में लगकर शुद्ध घी के दीपक बाबा के मंड की चौखट पर जलाकर भाव विभोर हो रहे थे। हजारों भक्तों ने दीप जलाए। पूरा श्री श्याम मंदिर परिसर दीपक की रोशनी तथा विद्युत सज्जा से जगमग कर रहा था। मंदिर की तरफ से भक्तों को घी का दीपक दिया जा रहा था। देर रात 12:30 बजे मंदिर के कपाट मंगल(बंद) किए गए। अब मंदिर के पट बुधवार को प्रात: खोले जाएंगे। यह जानकारियां मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।