-झारखंड गौ रक्षा मंच की बैठक में लिया गया निर्णय

-प्रशासन को सौंपेगा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

RANCHI: गौ हत्या के खिलाफ ख्भ् मार्च से पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय झारखंड गौ रक्षा मंच की रविवार को पहाड़ी मंदिर कैंपस में हुई बैठक में लिया गया। तय हुआ कि अभियान के बाद प्रशासन के ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होती है तो मंच सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगा।

शहर में क्क् जगह चिन्हित

हस्ताक्षर अभियान को लेकर रांची में क्क् जगह चिन्हित किए गए। इसकी जिम्मेवारी रातू रोड में उजाला केसरी व अंकित शर्मा, इन्द्रपुरी में सीएम ग्रुप, चुन्ना भट्ठा में अमन वर्मा व कौशल कुमार, रांची कॉलेज में विनय यादव व चन्दन मिश्रा, अल्बर्ट एक्का चौक में सुजीत सिंह व राकेश कर्ण, कोकर चौक में पवन कुमार, पहाड़ी मंदिर में निशांत यादव व ब्रजेश कुमार, अपर बाजार में नमन भारतीय को सौंपी गई है। बैठक में मुख्य रूप से निशांत यादव, सुजीत सिंह, ब्रजेश कुमार, शशिकांत तिवारी, उमेश यादव, उजाला केसरी, निशांत चव्हाण, सूरज कुमार, राकेश कर्ण, रंजय वर्मा, विशाल यादव, विशाल वर्मा, रोहित, आदित्य, विश्वरंजन कुमार, शुभम राय मौजूद थे।