रांची (ब्यूरो) : इस कार्यक्रम में काशी नाथ मुखर्जी, मलय कुमार नंदी, डॉ किरण द्विवेदी (प्राचार्या), एसपी सिंह (उपप्रधानाचार्य), अमिताभ लाहा (उपप्रधानाचार्य), एकता मिश्रा (हेड मिस्ट्रेस), शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इन्होंने दी प्रस्तुति

पंडित कुशल दास, अंतरराष्ट्रीय सितार एवं सुरबहार वादक एवं पंडित मिथिलेश कुमार झा, तबला वादक, बिहार सरकार द्वारा स्टेट अवॉर्ड ऑफ कला संस्कृति से सम्मानित, भारती विद्या भवन द्वारा विद्याश्री अवॉर्ड से सम्मानित ने कर्णप्रिय मधुर प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ कर सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडित रविशंकर द्वारा रचित राग परमेश्वरी की प्रस्तुति से पंडित कुशल दास ने सभी को संगीतमय कर दिया। विद्यालय के संगीत शिक्षक, बच्चे एवं विशेष कर संगीत के बच्चे उनके द्वारा दिए गए विभिन्न रागों की प्रस्तुति से लाभान्वित एवं प्रेरित हुए।

इंटर स्कूल प्रतियोगिता 20 को

चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल होचर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रिंसिपल श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि इसके अंतर्गत विद्यालय कैंपस में 20 अगस्त को कई प्रकार की इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसका थीम है राष्ट्रीयता एवं देशभक्ति। कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। पुरस्कार वितरण समारोह 21 अगस्त को आयोजित होगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सभी सीबीएसई स्कूलों को आमंत्रित किया जाएगा।

स्टूडेंट्स ने ली नशामुक्ति की शपथ

रांची स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन में स्टूडेंट्स के बीच शिक्षकों ने नशा मुक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें यूजी और पीजी के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नशे को रोकने के लिए शिक्षक संतोष उरांव ने कहा नशा करना पैसे और सेहत दोनों की बर्बादी है, इससे बर्बादी के सिवा और कुछ हासिल नहीं होता है हमें इससे परहेज करना चाहिए। शिक्षिका पूजा उरांव ने कहा युवा ऊर्जा देश की ऊर्जा है इसे स्वस्थ और सजग रहना बेहद जरूरी है, युवाओं को इससे परहेज करना चाहिए। वहीं शिक्षक श्वेत कमल ने कहा हमारे देश के युवा आजकल बहुत कम उम्र में ही नशे का सेवन करने लगे हैं जो कि एक बेहद चिंता का विषय है। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाए। कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों ने आश्वस्त किया कि वह अपने आसपास के इलाकों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे।