रांची (ब्यूरो)। विकास विद्यालय में खेले जा रहे चौथे श्रीमोहनलालजी नोपानी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन कुल 6 मैचों का आयोजन हुआ जिसमें स्टूडेंट्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहला मैच लोयला कॉन्वेंट रांची तथा गुरुनानक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें गुरुनानक स्कूल 5 विकेट से विजयी रहा। दूसरा मैच ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल तथा लेडी केसी रॉय पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें ऑक्सब्रिज के सैफ हसन ने 13 छक्कों और 5 चौकों की मदद से महज 60 गेंदों में 117 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

फिरायालाल को वाकओवर

तीसरा मैच फिरायालाल पब्लिक स्कूल तथा होली क्रॉस के बीच खेला जाना था, लेकिन होली क्रॉस के नहीं आने के कारण फिरायालाल पब्लिक स्कूल को वाकओवर दिया गया। चौथा मैच जेके इंटरनेशनल नगरी तथा कोलकाता पब्लिक स्कूल ओरमांझी के बीच खेला गया, जिसमें जेके नगरी ने कोलकाता पब्लिक स्कूल को 147 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। वहीं जेके नगरी के आदित्य पांडे ने 105 , आयाम शोएब ने 55 तथा अभिराज आनंद ने 44 रनों की पारी खेली।

जेके ने दर्ज की जीत

पांचवें मैच में जेके ग्रुप ऑफ स्कूल ने कोरोना यूनिवर्सल स्कूल को 8 विकेट से पराजित किया। छठा मैच जेके इंटरनेशनल अगरू तथा डीपीएस ग्रेटर रांची के बीच खेला गया, जिसमें जेके अगरू ने शानदार 188 रनों की जीत दर्ज की। जेके अगरु ने 91 व कृष प्रधान ने 63 रन बना कर शानदार प्रदर्शन किया। पूरे मैच के दौरान खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा गया । मैच के बाद प्रिंसिपल पीएस कालरा ने सभी विजयी टीमों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा।