RANCHI: अक्सर बिजली कटने पर लोग अपने घरों में इन्वर्टर, इमरजेंसी आदि जलाकर तो रौशनी कर लेते हैं। लेकिन, चौक-चौराहों पर अंधेरा ही पसरा रहता है। ऐसे में दुर्घटना सहित आपराधिक वारदातों का खतरा बना रहता है। लेकिन, लोगों की यह परेशानी अब दूर होने वाली है। जी हां, झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी(ज्रेडा) चौक-चौराहों पर सोलर बेस्ड हाइमास्ट लाइट लगाने जा रही है। शुरुआत में राजधानी में 7भ् हाईमास्ट लगाई जाएंगी। उसके बाद राज्य के सभी शहरों में सोलर बेस्ड हाई मास्ट ही लगाई जाएंगी। तीन करोड़ की लागत से लगने वाली इस लाइट को लेकर जल्द ही एजेंसी का सेलेक्शन होने वाला है। वहीं, ज्रेडा द्वारा कई शहरों का सर्वे भी किया जा रहा है। गौरतलब हो कि बरसात में खासकर ज्यादा बिजली कटती है और चौक-चौराहों पर अंधेरा पसरा रहता है। सभी शहरों में लगेगी लाइट शुरुआत में 7भ् लाइटें लगाई जाएंगी। इनमें अधिकतर लाइटें रांची के चौक चौराहें पर लगेंगी। इसके अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो सहित दूसरे कई शहरों में लगाई जाएंगी। यहां अगर सक्सेस होता है तो पूरे राज्य में जितने भी शहर हैं, उनके चौक-चौराहों पर यही लाइट जलेगी। ख्ब् घंटे रहेगा बैकअप (बॉक्स) ज्रेडा की ओर से जिन सोलर बेस्ड हाइमास्ट लाइट को चौक-चौराहों पर लगाया जाने वाला है, उसका बैकअप कम से कम ख्ब् घंटे रहेगा। वहीं, तीन दिन धूप नहीं निकलने के बावजूद लाइट जलाई जा सकेगी। यह लाइट चौक-चौराहों के अलावा सरकारी कैंपस में भी लगाई जाएगी। इसके लिए अलग से पोल लगाया जाएगा। इसके अलावा एक बैट्री होगी, जिसमें दिन भर धूप से जो बिजली जेनरेट होगी वो सेव होती रहेगी। शाम होते ही इससे बिजली जलना शुरू हो जाएगा, जो पूरी रात चौक-चौराहों को जगमग रखेगा।