रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड़ के श्री श्याम मंदिर में नवरात्र व श्री रामनवमी के अवसर पर प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मंदिर के आचार्य संजय पांडे श्री दुर्गा पाठ कर रहे हैं। सुबह शाम दुर्गा महारानी की आरती होती है, भोग लगाया जाता है एवं प्रसाद वितरण होता है। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि शनिवार को होने वाला श्री श्याम भंडारा इस बार श्री रामनवमी के दिन सायं 4 बजे से होगा।

विशेष तैयारी हो रही

एक अप्रैल शनिवार को भंडारा नहीं होगा। 56 वां श्री श्याम भंडारा गुरुवार के लिए वृहद तैयारी की जा रही है। रामनवमी के अवसर पर खाटु नरेश का विशेष उत्सव भी मनाया जायेगा। व्यवस्था के लिए इस दिन मंदिर के पट प्रात: श्रृंगार आरती के उपरान्त 11-59 बजे तक बन्द रहेगा।

सुन्दर कांड का पाठ

श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को 42 वां श्री सुन्दर कांड और श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने हनुमान जी महाराज की अखण्ड ज्योति प्रज्वलित करके केशरिया पेड़ा, चना, गुड़ व फल का भोग लगाया एवं श्री रामचरित मानस ग्रंथ व पाठ वाचकों का पूजन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद पाठ वाचक मनीष शारस्वत्, ओम शर्मा व अन्य ने ढोलक, डफली, केसीओ, झांज व खड़ताल की धुन के बीच श्री गणेश वंदना करके श्री सुन्दरकांड व श्री हनुमान चालीसा का पाठ प्रारम्भ किया।

भजनों पर झूमे श्रद्धालू

मंदिर में उपस्थित सैंकड़ो भक्तों ने स्वर में स्वर मिलाकर पाठ किया। भगतजन श्री हनुमान जी महाराज की आराधना में लीन थे। पाठ के बीच में भजनों का गायन भी किया गया। मंदिर परिसर महाबली बजरंगबली की जय जयकारों से गूंज रहा था। सैंकड़ो भगतों ने अखंड ज्योति में आहुति देकर सबके लिए खुशहाली की प्रार्थना की गई। महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवण ढाढ़निया, श्याम सुन्दर शर्मा, प्रदीप मोदी, रतन शर्मा, सहित अन्य भगतजन उपस्थित थे।