रांची (ब्यूरो): ब'चों ने दीपावली से संबंधित गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। &तरंग&य कार्यक्रम के अंतर्गत इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता, सलाद अरेंजमेंट एवं फ्लावर डेकोरेशन प्रतियोगिता में ब'चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। शिक्षकों के लिए भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए करुणा अनाथ आश्रम के ब'चों के लिए प्रतिदिन उपयोग में होने वाली कई सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान किया। दीपशिखा एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के ब'चों को विद्यालय आमंत्रित किया गया एवं उनके साथ खुशियां साझा की। प्राचार्या परमजीत कौर ने समाज के सभी वर्गों के बीच प्रेम का संदेश फैलाने और उनके साथ उत्सव मनाने के छात्रों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

संत गैबरियल एंड मोनिका स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता

संत गैबरियल एंड मोनिका स्कूल एदलहातू, मोराबादी में इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता में रेडियंट हाउस, यूलान हाउस, बेलज हाउस और जीनियल हाउस के ब'चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा कोरोना महामारी के 2 वर्षों के बाद हुए इस प्रतियोगिता में विभिन्न रंगों की कलाकारी दिखाते हुए राम सीता के 14 वर्षों के वनवास के बाद लौटने की खुशी में रा'य के लोगों द्वारा दिए जलाकर खुशियां मनाते हुए रेडियंट हाउस के ब'चों ने तथा स्टॉप चाइल्ड लेबर एंड लेट्स गो टू स्कूल की थीम पर यूलान हाउस के ब'चों ने, जय गणेश के साथ बेलज हाउस तथा मां और बेटी के प्यार भरे संबंधों को जीनयल हाउस के ब'चों ने रंगोली बनाई। इसमें रेडियंट हाउस को प्रथम स्थान तथा यूलान को द्वितीय स्थान प्रदान किया। प्राचार्या डॉ सुषमा केरकेट्टा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव

दीपावली जीवन के तमाम निराशाओं के तमस को दूर कर स्वयं और समाज को आलोकित करने का संदेश देती है.यह अन्याय अत्याचार और अशांति के शमन का त्यौहार है। ये बातें प्राचार्या डॉ नीता पांडेय ने कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को अपनी खुशी में शामिल करने के लिए स्थानीय स्तर पर उत्पादित वस्तुओं और दीयों का उपयोग करें। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष पंचम सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए ब'चों से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील की.इससे पहले विद्यालय में रंगोली, दीया सजावट, कैंडल मेकिंग और घरौंदा निर्माण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।