रांची (ब्यूरो) । डीएसपीएमयू छात्र जद (यू) की टीम छात्र जदयू के प्रदेश सचिव मो आसिफ इकबाल और डीएसपीएमयू छात्र जदयू की अध्यक्ष तन्वी बरदियार के नेतृत्व में छात्र जदयू की टीम विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ नमिता सिंह से मुलाकात कर छात्र - छात्राओं की ओर से मांगपत्र सौंपा, जिसमें

यूनिवर्सिटी में स्टेशनरी काउंटर और फोटो कॉपी मशीन लगाने, छात्राओं के लिए हर डिपार्टमेंट में सेनेटरी पैड या वेंडिंग मशीन लगाने, छात्र-छात्राओं के लिए उचित मूल्य पर मिलने वाली दवा दोस्त की काउंटर की व्यवस्था करने,

यूनिवर्सिटी के 17000 छात्र -छात्राओं के लिए नर्स की संख्या बढ़ाने, एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने और सारे डिपार्टमेंट में प्राइमरी मेडिकल किट मुहैया कराने समेत 12 सूत्री मांगे सौंपी गई।

ये रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में आसिफ इकबाल, डीएसपीएमयू छात्र जदयू के प्रभारी शमी अहमद, अध्यक्ष तन्वी बरदियार, कार्यकारी अध्यक्ष अमन कुमार साहू, मानसी विश्वास, प्राची सिंह, प्रिया कुमारी, जोया नसीम, तेजू मिर्धा, जावेद आलम, निशांत कुमार, बिकी भारती समेत अन्य शामिल थे।

क्लब ने किया दुर्गा पूजा के लिए भूमि पूजन

आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर बारियातू हाउसिंग कॉलोनी स्थित श्री विनेक्स क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन पूरे विधि विधान के साथ किया गया। भूमि पूजन क्लब के अध्यक्ष राजकिशोर ने किया। इस अवसर पर उपस्थित क्लब के सदस्य एवं स्थानीय लोगों ने इस वर्ष भी भव्य पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य सुनील कुमार बॉबी, विक्रम शार्दुल, चिंटू पांडे, कुलदीप राज, वकील मेहता, संतोष कुमार, गुड्डू सिंह, रवि रंजन, कैप्टन कमलेश तिवारी, रणधीर सिंह, शेखर प्रसाद, राणा रणधीर, सुनील सिंह, शुभम सिंह, राजेश कुमार, आनंद सिंह, रौनक खनिजों, नीरज कुमार वर्मा, आशीष प्रसाद, विक्की यादव, राजेश कुमार महेंद्रु, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

---

जजज