रांची (ब्यूरो) । सेवानिवृत्ति शब्द एक शिक्षक के लिए मायने नहीं रखता। शिक्षक मूल रूप से आजीवन शिक्षक ही रहता है भले ही वह पद से सेवानिवृत्त हो जाए। वे अपने जीवन के हर क्षण में शिक्षा का दान एवं छात्रों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। ये उद्गार व्यक्त किए गए जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में जहां सत्र 2022-23 के अंतिम दिन वाइस प्रिंसिपल व भौतिक विज्ञान के वरीय शिक्षक सुशांत कुमार घोष ने व्यक्त किया।

11 टीचर रिटायर

उन्होंने स्कूल में 33 वर्ष तक सेवा दी, इसके अलावा स्कूल के अन्य 10 शिक्षक रिटायर हुए। विदाई समारोह में जिन शिक्षकों को विदाई दी गई उनमें भूगोल की वरीय शिक्षिका एवं प्रभाग प्रभारी सीमा सनवाल ने 35 वर्ष, हिंदी वरीय शिक्षिका वीणा सिन्हा ने 34 वर्ष, गणित के दिवंगत शिक्षक सुमन कुमार ने 29 वर्ष और प्राथमिक विभाग की प्रभाग प्रभारी व वरीय शिक्षिका सोमा घोष 35 वर्ष, दिवंगत शिक्षिका रेणु सिंह ने 33 वर्ष, अंजू मेहरा ने 33 वर्ष, कुद्दुसिया आज़म ने 19 वर्ष, सुलेखा सिंह ने 19 वर्ष, वीणा गंझू 19 वर्ष मौसमी मुखर्जी ने 19 वर्ष का नाम शामिल हैं। इन ग्यारह शिक्षकों के अलावा स्कूल के वरीय कार्यालय प्रबंधक सजी बी नायर 37 वर्ष, माली रमेश चंद्र बारी, सेवा 36 वर्ष एवं इलेक्ट्रीशियन राजू रॉय भी रिटायर हुए। इन सभी कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।

भावुक हुआ माहौल

मौके पर विद्यालय की गायन मंडली ने तुम भी चलोए हम भी चलें चलती रहे जि़ंदगी जैसे गीत ने सभी को भावुक बना दिया। वहीं आदेशपाल जगनारायण शेरो.शायरी से माहौल को मनोरंजक बना दिया। रिटायर शिक्षकों ने कहा कि जेवीएमए श्यामली में सेवा देने पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि छात्रों से मिला आदर और सम्मान तथा आप सहकर्मियों का प्यार ही हमारा लिए जीवन की संचित निधि है।

सुख की कामना की

प्राचार्य समरजीत जाना ने विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों के आगामी सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। आपका योगदान हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुये हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं। विद्यालय आज जिस मुकाम पर खड़ा है वह इन शिक्षकों की वर्षों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि विद्यालय शिक्षकों से जाना जाता है। विद्यालय रूपी बगिया के फूलों में सुगंध भरने और सुरभित करने का कार्य आप शिक्षकों ने बखूबी किया। विद्यालय प्रबंधन इसके लिए ऋणी रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, प्रिंसिपल समरजीत जाना, उप प्राचार्य एसके झा, बीएन झा, छात्र कल्याण सह संकायाध्यक्ष अमित रॉय, प्रभाग प्रभारी संजय कुमार, शीलेश्वर झा, ललन झा, डॉ मोती प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।