रांची: न्यूक्लियस मॉल में पिछले दिनों एस्केलेटर से गिर कर 11 वर्षीय स्टूडेंट पार्थिव साह की हुई मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। यह केस झारखंड हाइकोर्ट पहुंच गया है। मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर पीआइएल दाखिल की गयी है। यह याचिका सेंटर फॉर आरटीआई के पंकज यादव की ओर से दायर की गयी है।

22 जून को हुई थी घटना

22 जून को पार्थिव अपनी बुआ और फूफा सहित परिवार के छह लोगों के साथ राजधानी के सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल घूमने गया था। वहां से लौटने के लिए वह मॉल के एस्केलेटर के पास खड़ा था। इस दौरान दौरान पार्थिव जब एस्केलेटर की हैंडरेल में कमर सटा कर खड़ा हुआ तो उसकी पट्टी ने उसे खींच लिया। पार्थिव ने एस्केलेटर की पट्टी पर लटक कर जान बचाने की कोशिश की लेकिन फेल रहा और सिर के बल दो तल्ले से नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी थी। इस घटना में मालिक विष्णु अग्रवाल पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रबंधन ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें दिखाया गया है कि 11वर्षीय पार्थिव उर्फ हनी की मौत साजिश हो सकती है। जबकि परिजनों ने इस वीडियो के जारी किये जाने पर कहा था कि मालिक ने जांच को भ्रमित करने के लिए वीडियो जारी किया है।