रांची (ब्यूरो) । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्र नेता अभिषेक झा के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और परीक्षाफल का 7 दिनों के अंदर प्रकाशन करने का आग्रह किया। ज्ञात हो कि परीक्षाफल समय पर प्रकाशित नहीं होने से छात्रों की छात्रवृत्ति रुक गई है जिससे सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र काफी परेशान हैं। इस अवसर पर अभिषेक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यशैली छात्रों के लिए बहुत अधिक नुकसानदायक सिद्ध हो रही है। विश्वविद्यालय में शिक्षकों से जुड़े हुए कार्य अत्यंत शीघ्रता से पूरे किए जाते हैं जबकि छात्रों से जुड़े हुए कार्यों को आराम से टाल-मटोल करते हुए करने की विश्वविद्यालय प्रशासन ने परंपरा बना ली है। विश्वविद्यालय में छात्रों के कार्यों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। 7 दिनों के अंदर परीक्षा फल प्रकाशित नहीं होने पर छात्र चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

रिजल्ट निकालने का आश्वासन

कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया है कि 7 दिनों के अंदर परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया जाएगा।

मौके पर ज्योति सोनी, विकास सिंह, कैलाश महतो, मुकेश कुमार, सुधांशु सिंह,अंकित कुमार सौरभ, हर्ष वर्मा, महादेव, आकाश,कुलदीप, हरिओम, किशोर,अशफाक, रोशन, मनीष उपस्थित थे।