टीचर्स की मनमानी

कंप्यूटर अप्लीकेशन और बीएससी आईटी के स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल को बताया कि डिपार्टमेंट के कुछ टीचर्स कई मायनों में मनमानी कर रहे हैं। वे क्लास में पढ़ाने की बजाय स्टूडेंट्स को किसी न किसी बहाने धमकी देते रहते हैं। स्टूडेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि वे प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट से उनके पास मैसेज भिजवाते हैं कि वे जल्द से जल्द एडमिशन ले लें, क्योंकि एडमिशन प्रॉसेस चल रहा है। अगर एडमिशन लेने से मना करते हैं तो इंटरनल एग्जाम में कम माक्र्स अथवा फेल करने की धमकी देते रहते हैं।

टूर के नाम पर पैसा
स्टूडेंट्स ने बताया कि पिछले एक साल से डिपार्टमेंट में ऐसी सिचुएशन उन्हें फेस करनी पड़ रही है। जब से एडमिशन लिए हैं, डिपार्टमेंट के दो टीचर्स लगातार परेशान कर रहे हैं। प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में ट्यूशन करने का प्रेशर देने का साथ वे इंडस्ट्रियल टूर के नाम पर भी हर स्टूडेंट से दो से ढ़ाई हजार रुपए तक वसूलते हैं, जबकि टूर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। हमारी हाथों में सिर्फ सर्टिफिकेट थमा दिया जाता है।

National News inextlive from India News Desk