रांची (ब्यूरो)। रांची स्थित सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग सेशल 2021-22 के न्यू स्टूडेंट्स के इंडक्शन प्रोग्राम का बीके बिरला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईआईएम रांची के निदेशक प्रो। शैलेंद्र सिंह, वीसी प्रो। डॉ। गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रो। डॉ। विजय कुमार सिंह, सरला बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर, डीन प्रो। श्रीधर बी। दंडीन व प्रो संजीव बजाज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

कुशल मार्गदर्शन का वादा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीसी प्रो। डॉ। गोपाल पाठक ने न्यू स्टूडेंट्स को उनके जीवन के नए चरण की एक सफल शुरुआत की शुभकामनाएं दी। कहा कि यहां बहुत ही व्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण है जहां अपने बहुमूल्य समय का सदुपयोग अपने विकास और बेहतर भविष्य के लिए कर सकते हैं। छात्रों को आगे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके आगे के जीवन के हर कदम पर कुशल मार्गदर्शन का वादा किया।

लक्ष्य हासिल करने के तरीके बताए

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो। डॉ। विजय कुमार सिंह ने भी अपने संबोधन में छात्रों और उनके अभिभावकों का यूनिवर्सिटी परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने जीवन में वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के सर्वोत्तम संभव तरीके अपनाये जाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वाणि'य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ। पूजा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सभी विभागों के प्राध्यापकगण, पदाधिकारीगण, कर्मचारीवृन्द, छात्रों के माता-पिता, छात्र और यूनिवर्सिटी के अन्य गणमान्य लोग, प्रबंधन समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।