रांची(ब्यूरो)। आजसू पार्टी रांची जिला समिति की बैठक रविवार को रांची जिला अध्यक्ष संजय कुमार महतो की अध्यक्षता में वाईबीएन यूनिवर्सिटी राजाउलातू नामकुम सभागार में हुई। संचालन वीणा कुमारी ने की और मुख्य अतिथि आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो द्वारा रांची जिला के 18 प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत प्रभारियों द्वारा सुपुर्द सूची पत्र की समीक्षा की गई। सभी पंचायत प्रभारियों को निर्देश देते हुए पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि सभी पंचायत प्रभारी अपनी अपनी पंचायत में ग्राम कमिटी बना कर समीक्षा बैठक करें। पार्टी संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी संगठन विस्तार को लेकर जिम्मेवारी के साथ कार्य करें। साथ ही नामकुम प्रखंड के कार्य वाहक अध्यक्ष रतनलाल सिंह होण्डा व महिला मोर्चा अध्यक्षा अनिता देवी को बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के केन्द्रीय मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, बीरेन्द्र निर्मला भगत, रामजी यादव, वीणा चौधरी, राजेंद्र शाही मुण्डा, प्रकाश लकड़ा, जितेन्द्र सिंह, रामधन वेदिया, पारसनाथ उरांव, रोशनलाल मुंडा, जलनाथ चौधरी, प्रकाश चौधरी, आदिल अज़ीम, रिता रंजनी कुजूर, दिगम्बर महतो, जगरनाथ महतो, धर्मेन्द्र सिंह, उमेश महतो, बीरबल बैठा समेत सैकड़ों जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा की जीत पर नामकुम में मनाया जश्न
भाजपा द्वारा तीन राज्यों, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के उपलक्ष्य में नामकुम सदाबहार चौक स्थित सांसद समाधान केंद्र में सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मिठाइयां बांटकर और पटाखे जलाकर जश्न बनाया गया। मौके पर भारत माता की जयकारे के साथ खुशियां मनाई गईं। कार्यकर्ताओं ने तीनों राज्यों की जनता के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रकट किया। साथ ही लोकसभा चुनाव में हर सीट पर कमल खिलाने का संकल्प लिया। मौके पर गोपाल चौधरी, गोरखनाथ सिंह, उमाकांत राय, दिलीप सीग्रीवाल, सुबोध सिंह, अशोक नायक, प्रज्ञा भारती, जयंती देवी, रूमा देवी, कृष्णा देवी, विजेंद्र राय, सुनील कुमार, मनोज सिंह, तुलसी गोप, कौशल सिंह, परमेश्वर कुमार, बसंत कुमार सिंह, अखिलेश यादव, अनिल यादव, रामाधार सिंह, कौशल सिंह, शैलेंद्र ठाकुर, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, दिलीप साहू, सहदेव सिंह सहित कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।