रांची (ब्यूरो) । 6 से 11 सितंबर तक थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित होने वाले थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप के लिए इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तकनीकी निदेशक एवं शिको काई कराटे इंटरनेशनल झारखंड के राज्य प्रतिनिधि शिहान सुनील किस्पोट्टा भारतीय कराटे टीम के कोच बनाये गये हंै।

टीम कोच बनाए जाने पर शिहान सुनील किस्पोट्टा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए विश्व कराटे संघ के तकनीकी कमिटी के सदस्य हांशी भारत शर्मा कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा को धन्यवाद दिया।

बड़ा दायित्व है

उन्होंने कहा कि रांची जैसे छोटे से शहर से इस चैंपियनशिप के लिए लगातार दूसरी बार भारतीय कराटे टीम का कोच चुना जाना एक गौरवान्वित पल है यह एक बड़ा दायित्व भी है जो जिम्मेवारी कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन ने मुझ पर विश्वास कर दिया है मैं उसे अच्छी तरह से निभाऊंगा। उन्होंने बताया की 5 सितंबर की रात को भारतीय कराटे टीम कोलकत्ता से बैंकॉक के लिए रवाना होगी।

शिहान सुनील किस्पोट्टा के भारतीय कराटे टीम के कोच चुने जाने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के अध्यक्ष सेंसेई अनिल किस्पोट्टा सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो राकेश तिर्की पीटर कच्छप आदि ने बधाई दी है।

सुमन जांगीर बनी मिसेज सावन क्वीन

एलांज़ा डांस स्टूडियो, रातू रोड रांची के द्वारा सावन महोत्सव 2023का आयोजन किया गया, जिसमें लग्भाग 15 लोगों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सबसे अ'छा रैंप वॉक किया रीना चौधरी ने, सबसे स्टाइलिश लुक था मंजू साहू का। वहीं टैलेंट राउंड की विनर रहीं वीना मोदी और मिसेज सावन क्वीन का खिताब जीता सुमन जांगीर ने जीता। कार्यक्रम की योजना एलांज़ा डांस स्टूडियो की निदेशक हर्षिता अग्रवाल और जूरी सदस्यों के रूप में निर्णय के लिए मॉडल रश्मी बेसरा और मॉडल तरंग मित्तल को आमंत्रित किया गया था। फोटोग्राफी पार्टनर के रूप में अरमान अंसारी मौजूद थे।