रांची (ब्यूरो) : घटनाओं पर निगरानी रखने और क्राइम कंट्रोल करने के लिए रांची पुलिस ने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इन दिनों शहर में एक बार फिर चोरी, लूट और छिनतई के मामले बढ़े हैं। स्नेचिंग की घटनाएं ज्यादा ही हो रही हैं। थानों में लगातार दर्ज हो रहे मामलों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस सादे लिबास में भी चिन्हित क्राइम स्पॉट पर तैनात किया गए हैं, हालांकि पुलिस द्वारा चिन्हित 10 स्थानों के अतिरिक्त भी दूसरे लोकेशन में भी अपराधी एक्टिव है। गुरुवार को ही रातू में बदमाशों ने एक व्यक्ति को रिवाल्वर दिखा कर मोबाइल और बाइक लूट लिए।

ये हैं क्राइम स्पॉट

शहर के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में कई घटनाएं हुईं हैं। लूट, छिनतई के अलावा मर्डर जैसी घटना भी घटी है। सुखदेव नगर, डेली मार्केट, बरियातू, मोरहाबादी समेत दूसरे थाना क्षेत्रों में संगीन अपराध हुए हैं। शहर में बढ़ते आपराधिक वारदात को रोकने के लिए डीआईजी अनीश गुप्ता ने शहर के 10 क्राइम स्पॉट को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने आदेश दिया है। इन क्राइम स्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस जवान की तैनाती की जाएगी, जिससे अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। चिह्नित क्राइम स्पॉट में वद्र्धमान कंपाउंड, करमटोली, हिंदपीढ़ी, हीनू पुल, डिबडीह पुल, डिस्टलरी पुल, देवी मंडप, बरियातू, एदलहातू चौक और बड़ा तालाब एरिया शामिल हैं। इन स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है। पीसीआर को भी इन चिन्हित क्राइम स्पॉट पर मुस्तैद रहने के सख्त आदेश दिए गए हंै। जैसे ही कोई घटना की जानकारी मिलती है, फौरन कार्रवाई करते हुए अपराधियों को दबोचने को भी कहा गया है।

गश्ती में होगी बढ़ोतरी

मुहल्लों और कॉलोनियों में गश्ती भी बढ़ाई जाएगी। दरअसल मुहल्लों और कॉलोनियों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए इस पर लगाम लगाने और चोरों को पकडऩे के लिए गश्ती बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। हाल में हुए क्राइम कंट्रोल को लेकर समीक्षा मीटिंग में इस संंबंध में निर्णय लिए गए हैं। रांची पुलिस ने चोरों पर नकेल कसने के लिए बाइक दस्ते को भी जिम्मेवारी सौंपी है। ये दस्ता मोहल्लों और पॉश कॉलोनियों में निगरानी करेगा। घरों में ताला बंद कर शहर से बाहर जाने की स्थिति में बंद पड़े घरों पर बाइक दस्ते विशेष निगरानी रखेंगे। दो शिफ्टों में घूम-घूम कर बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर बाइक दस्ते निगरानी करेंगे। इसके लिए शहर के 24 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सभी हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बाइक दस्तों के अलावा थाने की पेट्रोलिंग को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है।

हाल में हुई वारदातें

केस 1-

23 मई: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित रातू रोड में हुई फायरिंग। पुलिस ने कुख्यात संदीप थापा समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था।

केस 2-

18 मई : सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में देवी मंडप रोड स्थित आदर्श 'वेलर्स के संचालक उदय कुमार बर्मन से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर नगदी समेत 4.70 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए थे।

केस 3

5 मई : लालपुर थाना क्षेत्र के वद्र्धमान कंपाउंड स्थित कंगन 'वेलर्स में अपराधियों ने लूटपाट को अंजाम दिया था। अपराधी करीब 25 लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे।

केस 4

4 मई : डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू न्यू सचिवालय कॉलोनी में अपराधियों ने दुल्हन के घर के दरवाजे पर फायरिंग की थी। गोली लगने से दूल्हे के एक दोस्त की मौत हो गई थी।

क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। क्राइम स्पॉट को चिन्हित कर अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है।

-एसके झा, एसएसपी, रांची