रांची (ब्यूरो): समारोह में स्कूल के गौरवशाली इतिहास और स्वर्णिम भविष्य के सपने की भव्य झलक देखने को मिली। स्थापना दिवस समारोह का उदघाटन एडीजीपी (संचार) झारखंड, आरके मल्लिक (आईपीएस), बीआईटी मेसरा के वीसी इंद्रनील मन्ना और स्कूल के निदेशक सुधीर तिवारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा भारत के पौराणिक कथाओं से प्रेरित प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से भारत के स्वर्णिम पौराणिक एवं सांस्कृतिक इतिहास को दर्शाया गया।

स्टूडेंट्स को किया प्रेरित

मौके पर आरके मल्लिक ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में बच्चों एवं विद्यालय के योगदान के लिए पूरे विद्यालय परिवार का उत्साहवद्र्धन किया। इन्द्रनील मन्ना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और पिछले 5 वर्षों में भारत को पूरे विश्व पटल पर पहचान दिलाने में युवाओं का सर्वाधिक योगदान है और विद्यालय ऐसे हजारों युवाओं के निर्माण में अहम योगदान निभा रहा है।

सफर को याद किया

विद्यालय के निदेशक सुधीर तिवारी ने विद्यालय के 33 शानदार वर्ष के सफर को याद किया तथा कहा कि आज पूरा भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है एवं इसकी शुरआत विद्यार्थी जीवन से ही होती है। उन्होंने कहा कि टेंडर हार्ट विद्यालय पिछले 33 सालों से हजारों विद्यार्थियों के सुनहरे विद्यार्थी जीवन का साक्षी रहा है और सभी अभिभावकों एवं छात्रों को आश्वस्त किया कि इसी तरह भविष्य में भी विद्यालय बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रयासरत रहेगा।

वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या उषा किरण झा ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा विद्यालय के स्थापना दिवस पर विद्यालय कि संस्थापक प्राचार्या गार्गी मंजु, अन्य संस्थापकों, शिक्षकों, कर्मचारियों, पूर्ववर्ती छात्रों एवं अभिभावकों के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 12वीं वार्षिक परीक्षा में गणित एवं भौतिकी की टॉपर प्राची झा, अंग्रेजी की टॉपर इशिका मिंज, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान की टॉपर श्रेया कुमारी इत्यादि को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उपनिदेशक वेदांत तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों एवं विद्यालय के सुनहरे भविष्य की कामना की।