रांची (ब्यूरो) । ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल, बूटी मोड़ हनुमान नगर में रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। सरहद पर बैठे वीर जवानों तक देशवासियों के प्यार व विश्वास को रक्षा सूत्र यानी कि राखियों के जरिये पहुंचाया जा सके। स्कूली ब'चों का उत्साह देखते ही बन रहा था जब वे हाथों में तरह-तरह की सामग्री लिए राखियां बना रहे थे। हर साल स्कूल में ब'चे राखी बनाते हैं जो वीर जवानों को जाती है, हिस्सा लेने वाले इन छात्रों में सरहदों पर तैनात जवानों के लिए प्रेम भी देखते ही बन रहा था।

ग्रीटिंग काड्र्स बनाया

ब'चों द्वारा रंग बिरगी राखियां और ग्रीटिंग काड्र्स सरहद पर तैनात अपने बीर जवानों के लिए बनाई। किसी ने सेना पर स्लोगन लिखा तो किसी ने सेना का चित्रण किया। मौके पर स्कूल के निदेशक महेश तिवारी ने कहा कि ब'चों का यह प्रयास सराहनीय है। आज हमरा देश सुरक्षित है, क्योंकि सीमा पर वीर जवान मुस्तैद हैं। उनकी बदौलत ही आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। हमें गर्व है की हमारे ब'चों की बनाई राखी और काड्र्स हरे वीर सेना को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा की फौजी भाइयों के लिए राखियां बनाकर उन्हें अपना स्नेह भेजना हर कोई चाहता है।