रांची (ब्यूरो) । गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को ठाकुरगांव के खजूर टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के बीच टिफिन बॉक्स, उपकरण बॉक्स और वाटर बोतल नि:शुल्क बांटा गया। यह कार्यक्रम ठाकुरगांव थाना में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के सहयोग से आयोजित किया गया। समाज के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही सभी बच्चे थाना परिसर पहुंच कर कतारबद्ध एवं अनुशासित होकर खड़े हो गए, जहां जत्था के सदस्यों ने उन्हें पढ़ाई की जरूरत के सामाग्रियां उपलब्ध कराई।

चेहरे खुशी से चमक उठे

सामग्री पाते ही सभी बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे एवं जत्थे के सदस्यों का ताली बजाकर अभिवादन किया। उपस्थित हुए बच्चों की संख्या सौ के आसपास थी।

कार्यक्रम में थाना के मुंशी अरुण कुमार, हेमंत यादव, सूरज झंडई, गीतांशु तेहरी, विनीत खत्री,आयुष पपनेजा, वंश डावरा, सन्नी पपनेजा, हर्ष सरदाना, रोनित अरोड़ा एवं गीतांशु गांधी को भागीदारी रही।

कर्मियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

एचईसी मजदूर संघ के अध्यक्ष जीतू लोहरा ने कहा कि एचईसी में वर्षों से काम कर रहे सप्लाई कर्मियों की मेहनत को प्रबंधन की ओर से साजिश एवं जानबूझकर विलंब से टेंडर निकालने का दुष्परिणाम मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है, जो सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा की एचईसी मजदूर संघ सप्लाई कर्मियों के साथ पूरी ताकत एवं मजबूती से खड़ी है। प्रबंधन सप्लाई कर्मियों के साथ जरा सा भी अन्याय करती है तो एचईसी मजदूर संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और पूर्ण रूप से विरोध करेगा।

संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कहा की एचईसी को बचाने को लेकर भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय नेतृत्व के माध्यम से वर्चुअल बैठक कर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें जल्द ही एचईसी के जीर्णोद्धार को लेकर केंद्र सरकार के साथ बड़ी बैठक की जाएगी, जिसमें भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय पदाधिकारी, झारखंड प्रदेश के पदाधिकारी एवं एचईसी मजदूर संघ के पदाधिकारी की एक टीम भी भाग लेगी। बैठक में सुनील कुमार पाण्डे, विकास तिवारी, सरोज कुमार, रविकांत, बसंत पल्लाई, सत्यकाम माणिक, संजय कुमार, मनोज कुमार, खुर्शीद आलम, नरेश राम, मोहमद एजाज, बालमकुंद शर्मा, लक्ष्मण राम, सुनील कुमारी तांती, एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।