>RANCHI: रांची से चार पहिया वाहनों की चोरी करनेवाले गिरोह का सरगना राजेश कुमार सिंह मुंबई सेंट्रल जेल से रिटर्न हो गया है। वह गाड़ी चोरी करने के आरोप में सेंट्रल जेल में आठ महीने कैद की सजा काट चुका है। यहां से छूटने के बाद वह रांची आ गया और यहां फिर से एक टीम बना कर सरकारी गाडि़यों समेत अन्य वाहनों की चोरी में लग गया। यह खुलासा सरगना राजेश समेत उसके आठ साथियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पूछताछ में हुआ है। पुलिस ने तीन अन्य लोगों चांद खान, मो बुलंद उर्फ डब्ल्यू, नसीम अहमद को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने डोरंडा, सदर और सुखदेवनगर थाने में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज करवाई है

पुलिस ने छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के सरगना राजेश कुमार सिंह(नौबतपुर, पटना, वर्तमान में गुरुधाम अपार्टमेंट क्वार्टर नंबर- ख्0ब्/बी, थाना कोतवाली), मनोज कुमार श्रीवास्तव (मिरचईया टोला थाना शहर, जिला छपरा), मो सरफुददीन(सारण, छपरा), विजय जायसवाल (पुरानी चौक क्राउन पब्लिक स्कूल, अरगोड़ा), सोनू कुमार उर्फ विकास(जेलमा, थाना पेलावल, हजारीबाग, वर्तमान में सिंह मोड़ हटिया में मनोज भगत का किराएदार), संजय कुमार ठाकुर(हिनू, शुक्ला कॉलोनी), गुडडू पांडेय(डुमरी, माजी, छपरा), रमेश विश्वकर्मा(हिनू स्थित गैराज का मालिक) को गिरफ्तार किया है।

क्या-क्या हुआ बरामद

पुलिस इनके पास से दो बोलेरो, पांच-छह स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बोलेरो की कई चाबियां, स्मार्ट की, गाड़ी का चक्का खोलनेवाला रिंच, बिना लिखा नंबर प्लेट समेत पंचिंग के सामान बरामद की है।

कैसे पकड़ाया गिरोह

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग भूमि विकास बैंक की बोलेरो मुजफ्फरपुर से चोरी कर रांची में बेचने आए हैं। तत्काल एसएसपी ने बूटी मोड़ ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात ललन सिंह को अलर्ट कर दिया। ललन सिंह ने पूरी मुस्तैदी के साथ चोरी की बोलेरो पकड़ कर उसे सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि गिरोह बिहार का है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने सिटी एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में टीम बनाई थी। इसमें सदर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद सिन्हा, सुखदेवनगर थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, लालपुर थानेदार शैलेश प्रसाद, चुटिया थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, लोअर बाजार थानेदार विनय कुमार सिंह, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, अरगोड़ा थानेदार अवधेश कुमार ठाकुर समेत जिला पुलिस बल के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।