रांची(ब्यूरो)। सिटी में चोरों ने आतंक मचा रखा है। सिटी के सभी थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक है। लेकिन धुर्वा, जगन्नाथपुर, पुंदाग और कोतवाली थाना क्षेत्र चोरों के लिए फेवरिट एरिया बन गए हैं। इन इलाकों से ज्यादातर चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। मकान और दुकान में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया जाता है। धुर्वा और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बीते छह महीने में पांच मोबाइल शॉप और लगभग एक दर्जन मकानों में चोरी को अंजाम दिया गया है। यहां से लाखों रुपए के सामान ले उड़े चोर, लेकिन एक भी मामले में रिकवरी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी बंद मकान और बंद दुकान में ही चोरी को अंजाम दिया गया है। रात में जब शॉप ओनर दुकान बंद कर चले जाते हैं उसके बाद चोर निकलते हैं और पहले से टारगेटेड दुकान को खाली कर देते हैं।
ऐसे करते हैं रेकी
हाल के दिनों में जितनी भी चोरी हो रही हैं उसमें एक बात कॉमन है। पुलिस की जांच में भी यह बात सामने आई है कि जिन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, पहले उसकी रेकी की गई थी। रेकी करने के लिए एसी मिस्त्री, बिजली मिस्त्री बनकर, यहां तक की ब'चों के साथ भीख मांगने का बहाना करके भी पहुंच जाते हैं। इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। ऐसे में घर-घर में पंखा और एसी ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ये खराब भी हो रहे हंै, इनके मेनटेनेंस के लिए मिस्त्री को बुलाया जाता है, लेकिन मिस्त्री की शक्ल में आपके घर चोर गिरोह का मेंबर पहुंच जाता है और पूरे घर की रेकी कर लेता है। फिर मौका देखकर रात के अंधेरे में घर के सामान पर हाथ साफ कर निकल जाता है।
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
हाल के दिनों में हुई कई चोरी की वारदातों का खुलासा भी पुलिस द्वारा किया गया है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हाल के दिनों में जो भी चोरी की वारदातें सामने आई हैं उनमें चोरी करने वाला शख्स किसी न किसी रूप में वारदात वाले घर के अंदर जा चुका था। चोरी करने के लिए बाकायदा घरों की पूरी रेकी की गई थी। इसके लिए चोर गिरोह के सदस्य घरों में कभी एसी मैकेनिक बनकर गए तो कभी घरों में पेंट-पोचारा वाले मजदूर बन कर रेकी करने आते हैं। कुछ जगहों पर तो रेकी के लिए महिलाओं का भी इस्तेमाल किया गया। महिलाओं का इस्तेमाल मासूम ब'चों के साथ भीख मांगने के बहाने भेज कर घर की रेकी की गई।
काम के दौरान घर का मुआयना
रांची के धुर्वा, सदर, हिंदपीढ़ी, जगन्नाथपुर और पुंदाग इलाके में पिछले दो महीने के दौरान 28 लाख मूल्य के गहने और दूसरे घरेलू सामान और कैश की चोरी की गई। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि सदर इलाके में चोरी को अंजाम देने के लिए महिला ने ब'चे के साथ भीख मांगने के बहाने घर की रेकी की थी, हिंदपीढ़ी में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने एसी मैकेनिक बन घर की रेकी की। धुर्वा में भी मैकेनिक बनकर चोरों ने रेकी की थी। चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने भी आम लोगों से अपील की है कि लोग अपने घर में किसी तरह का काम अपने पहचान के मैकेनिक से ही करवाएं और अगर अचानक मैकेनिक की जरूरत पड़ जाए तो काम करवाने से पहले मैकेनिक की पूरी जानकारी जरूर लें। बेहतर यह होगा कि उनका पहचान पत्र भी लिया जाए। वहीं हाल के दिनों में महिलाओं का इस्तेमाल कर भी घरों की रेकी करवा चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी महिलाओं को लेकर भी बेहद सावधान रहने की जरूरत है। इनके प्रति बहुत ज्यादा दया का भाव नहीं दिखाना चाहिए।

क्या कहती है पब्लिक
शहर में चोरी की वारदात बढ़ गई हैं। घर को खाली छोडऩे में भी डर लगता है। कहीं भी जाते हैं तो घर का एक मेंबर घर पर जरूर रहता है। खुद से अपने मकान-दुकान की निगरानी करना जरूरी है।
-रोहन

चोरी की वारदात इसलिए हो रहे है क्योंकि पुलिस लापरवाह हो गई है। रात में किसी भी इलाके में पुलिस वैन के सायरन की आवाज नहीं आती, पेट्रोलिंग एकदम बंद है। ऐसे में चोरों का दुस्साहस बढ़ेगा ही।
- सूरज

पुलिस की लापरवाही का नतीजा है कि शहर में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। सिर्फ चोरी ही नहीं स्नेचिंग से भी लोग परेशान हैं। इसके अलावा आये दिन मारपीट के मामले भी सामने आते रहते हैं। पुलिस को कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है।
-अमिताभ

मेरे मोहल्ले में 15 दिन पहले चोरी हुई थी। एक मकान के अंदर घुसकर चोरों ने कीमती सामान और कैश चुरा लिये। इसके बाद से मोहल्ले के सभी लोग अलर्ट हैं। सीसीटीवी भी लगवाया जा रहा है। लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग भी बढऩी चाहिए।
- मुकेश