RANCHI: शहर में बेखौफ चोरों का आतंक जारी है। रविवार की देर रात फिर दो जगहों से साढ़े पांच लाख की संपत्ति चोरी हो गई। चोरी की पहली वारदात चुटिया थाना से महज भ्0 मीटर दूर स्थित आशियाना कम्यूनिकेशन नामक मोबाइल दुकान में हुई, जहां से चोरों ने क्7 हजार कैश समेत भ् लाख के मोबाइल फोन उड़ा लिए। वहीं, दूसरी चोरी डोरंडा के बेलदार मोहल्ले में हुई, जहां खड़ी कार का चक्का व साउंड सिस्टम खोल लिया गया। पिछले दो दिनों में चोरी की इस भ्वीं वारदात से लोगों में भय का महौल है। पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठने लगे हैं। मामले में विक्टिम दुकानदार अजय ठाकुर के बयान पर चुटिया थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। शटर बेंड कर दुकान में घुसे थे चोर चुटिया राम मंदिर के समीप स्थित आशियाना कम्यूनिकेशन के शटर का ताला नहीं तोड़ा, बल्कि चोर शटर को बेंड कर दुकान के भीतर घुसे थे। दुकान में घुस कर चोरों ने सारे कीमती मोबाइल फोन उड़ा लिया। जबकि कम दाम वाले मोबाइल छोड़ गए। इसके अलावा काउंटर में रखे क्7 हजार रुपए भी चुरा कर ले गए। संचालक अजय ठाकुर ने बताया वे दुकान बंद कर रविवार को घर गए थे। सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे और शटर खोलकर देखा तो सामान बिखरे पड़े थे। महंगे सारे मोबाइल गायब थे। काउंटर का लॉक तोड़कर चोरी कर ली गई थी। नहीं मिले फिंगर प्रिंट पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम बुलवाई। हालांकि एफएसएल एक्सपर्ट को मौके से कोई फिंगर प्रिंट नहीं मिले। एक्सपर्ट ने बताया कि चोर संभवत: दस्ताने पहनकर घुसे थे। मामले में अजय ठाकुर के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। वर्जन चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है। संदिग्ध चोरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अनिल कर्ण, इंस्पेक्टर चुटिया।