रांची (ब्यूरो)। बच्चों को पढ़ाई करना जितना जरूरी है, उससे अधिक प्रैक्टिस कराना जरूरी है। अगर प्रैक्टिस अधिक करते हैं तो आप पढ़ाई में जरूर सफल होते हैं। इसलिए समय रहते अपना गोल सेट कर लें, ताकि फ्यूचर बेहतर बन सके। यह बातें मोटिवेशनल स्पीकर और करियर काउंसलर डॉ अमित कुमार निरंजन ने कहीं। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम द्वारा सीएमपीडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ इंट्रैक्शन भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 12वीं के बच्चे शामिल हुए। प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अभिषेक रामाधीन ने दीप जलाकर की। इसके बाद सभी का स्वागत पौधा देकर किया गया।
स्टूडेंट्स व टीचर्स को सम्मान
सेमिनार के दौरान लकी ड्रॉ भी हुआ। इस आधार पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। लकी ड्रॉ में वहां उपस्थित स्कूल के बच्चे पुरस्कृत किए गए। इसके अलावा सभी स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
आने वाला समय बहुत महत्वपुर्ण है
डॉ अमित ने स्टूडेंट्स से कहा कि उनके लिए आने वाला समय काफ महत्वपूर्ण है। यह समय ही तय करेगा कि आप अपने नाम से जाने जाएंगे, या अपने पिता के नाम से। अगर आपको जिंदगी में बेहतर हासिल करना है, तो आपको समय का सदुपयोग करना सीखना होगा। साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ इंट्रैक्शन किया और मेमोरी पावर बढाने के तरीकों के बारे में बताया। इसके लिए उन्होंने कई उदाहरण भी दिए।
बेहतर कॉलेज व करियर चुनें
अमृता विश्वविद्यापीठम के एडमिशन इंचार्ज परमेश्वरम अय्यर ने कॉलेज के चयन के साथ ही करियर अपाच्र्यूनिटी के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। बताया कि किस आधार पर किसी कॉलेज का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि उन्हें आने वाले समय को ध्यान में रखकर ही करियर का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्टूडेंट्स से भी सुझाव मांगे। उनके पास कई सुझाव भी आए और फिर उन्होंने इसके बारे में विस्तार से स्टूडेंट्स को बताया। कहा कि जिस क्षेत्र में रूची हो, उसी में करियर ऑप्शन की तलाश करनी चाहिए। यह प्रयास करना चाहिए कि अपने पैशन को ही हम अपना ड्रीम करियर बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कई कोर्सेज और दूसरे विषयों के बारे में भी जानकारी दी।
स्टूडेंट्स ने शेयर किया एक्सपीरियंस
करियर के लिए अच्छा प्रोग्राम था। यहां से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। यह पता चला कि करियर का चुनाव कैसे करना है। इस काउंसलिंग सेशन से हमें काफी नई और बेहतरीन जानकारी मिली। पता चला कि करियर और कॉलेज का चुनाव कैसे करना है।
श्रुति कुमारी

मोटिवेशनल लोगों के बीच आकर मुझे काफ अच्छा लगा। करियर से जुड़ी काफ नई जानकारियां मिलीं। इस तरह के सेमिनार से बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। इस तरह का प्रोग्राम आगे भी आयोजित होना चाहिए।
श्रेया कुमारी

जानें क्या कहते हैं टीचर्स

इससे बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने को मिला है। यह एक अच्छा कार्यक्रम रहा। बच्चों के लिए यह एक मेटिवेशन की तरह था। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए, ताकि बच्चे नई चीजों से अपडेट होते रहें।
श्रीलेखा जी मेनन, जेवीएम श्यामली

हमेशा बदलाव होते रहता है। यह बहुत अच्छा सेशन था। वक्ता ने कई अच्छी बातें बताईं, जो बच्चों के लिए अच्छी साबित होंगी। इससे उन्हें करियर के चुनाव में काफी मदद मिलेंगी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बच्चों के लिए हमेशा ऐसा प्रोग्राम आयोजित करता है।
अंकित कुमार, एलए गार्डेन स्कूल

इन्हें सम्मानित किया
श्रीलेखा जी मेनन, जेवीएम श्यामल
प्रणव कुमार, जेवीएम श्यामली
अंकित कुमार, एलए गार्डेन
आशिष कुमार, एलए गार्डेन
सीमा त्रिवेदी, लाला लाजपत राय
प्रफुल्ल कुमार, लाला लाजपत राय
जीसी वर्मा, नीरजा सहाय डीएवी
मनीषा झा, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल
सौर कुमार मिश्रा, गुरु गोविंद सिंह स्कूल
शुभम लकडा, सेंट जेवियर्स
संतोष एकका, सेंट जेवियर्स
कुमार आकाश मिंज, सेंट जेवियर्स
दिवेंदू सिन्हा, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल
शंकर कुमार महतो, आरटीसी
प्रिया कुमारी सिंह, आरटीसी