रांची (ब्यूरो)। लाइफ में ड्रीम देखना जरूरी है। सपने बड़े देखने चाहिए, सपने जितने बड़े होंगे कामयाबी भी उतनी ही बड़ी होगी। आज हेवी पैकेज में जॉब मिलना आसान हो गया है। बस तैयारी, जानकारी और डिसिप्लीन होना जरूरी है। ये बातें सात बार अलग-अलग विषयों में नेट क्वालिफाई कर चुके मोटिवेशनल स्पीकर और करियर काउंसलर डॉ अमित निरंजन ने कहीं। वे बुधवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और अमृता विश्व विद्यापीठम की ओर से आयोजित करियर पाथ वे सेमिनार में बच्चों को मोटिवेट कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के रजिस्ट्रेशन और लैंप लाइटिंग के साथ हुआ है। सीएमपीडीआई का मयूरी ऑडिटोरियम बच्चों से खचाखच भरा था। डॉ अमित रंजन इस खास मौके पर बच्चों को मोटिवेट करने के लिए विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि लाइफ में अन सक्सेस फुल जैसा कुछ नहीं होता है। हर कोई कुछ न कुछ सीखता ही है। किसी की तैयारी थोड़ी ज्यादा होती है तो किसी की कम।
कंसंट्रेशन है जरूरी
डॉ अमित रंजन ने कहा कि ये जरूरी नहीं कि दस से बारह घंटे पढऩे पर ही कामयाबी मिले। एक से दो घंटे पढ़ कर भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। जितनी भी देर स्टडी की जाए पूरी एकाग्रता के साथ की जाए। कंसंट्रेशन के साथ पढऩे पर एक घंटे की पढ़ाई भी दस घंटे से बड़ी है। ऐसा करने से पढ़ी हुई चीजें कभी भूल नहीं सकते। परीक्षा में आसानी से सवालों के जवाब भी दे सकते हैं। कभी प्रॉब्लम पर डिस्कसन न हो, बल्कि उसके सॉल्यूशन पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी ने भले ही आज काफी तरक्की कर ली हो, लेकिन इंसानों की तरह आज भी इसमें सोचने समझने की शक्ति का इजाद नहीं हुआ है। यह सिर्फ इंसानों में ही है। इसलिए अपने माइंड का इस्तेमाल करते हुए स्टडी करें, सपने देखें और उसे पूरा करने के लिए एकाग्रता के साथ स्टडी करें।
समय रहते करें गोल सेट
अमृता विश्वविद्यापीठम के एडमिशन इंचार्ज परमेश्वरम अय्यर भी इस सेमिनार में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को अपना गोल समय रहते सेट कर लेना चाहिए। ताकि इसी अनुसार उनकी तैयारी हो सके। उन्होंने बच्चों को कॉलेज के चयन के साथ ही करियर अपॉच्र्यूनिटी के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि किस आधार पर किसी कॉलेज का चुनाव करना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि समय को ध्यान में रखकर ही करियर का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्टूडेंट्स से भी सुझाव मांगे। सेमिनार में बच्चों पूछे गए सवालों और उनके डाउट्स भी क्लियर किए गए। परमेश्वरम अय्यर ने कहा कि जिस क्षेत्र में बच्चों को इंटरेस्ट हो, उन्हें उसी को अपना करियर बनाना चाहिए। यह प्रयास करना चाहिए कि अपने पैशन को ही हम अपना ड्रीम करियर बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कई कोर्सेज और दूसरे विषयों के बारे में भी जानकारी दी। वीडियो प्रेजेंटेशन की मदद से भी बच्चों को मोटिवेट किया गया।
बच्चों को मिले आकर्षक उपहार
कार्यक्रम में बच्चों के बीच लकी ड्रा भी कराया गया। दरअसल करियर पाथ में शामिल होने से पहले बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन फार्म के आधार पर ही बच्चों के बीच लकी ड्रा किया गया है, जिसमें विजेता हुए बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। यह सेमिनार दो सेशन में आयोजित किया गया। दोनों सेशन में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्कूलों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
बच्चों ने साझा किए अनुभव
करियर काउंसलिंग के लिए यह बेहतर प्रोग्राम रहा। यहां आकर काफी कुछ सीखने को मिला। करियर का चुनाव कैसे करना है, क्या पढऩा है समेत विभिन्न उपयोगी जानकारियां मिलीं।
- आकाश कुमार

अमित सर का स्पीच अच्छा था, उन्होंने कॉफी बेहतर ढंग से हम सभी को मोटिवेट किया। सेमिनार में करियर से जुड़ी कई नई जानकारियां मिलीं। इस तरह के सेमिनार हमेशा होने चाहिए।
- आफरीन

स्टूडेंट्स लाइफ काउंसलिंग बेहद जरूरी होता है। क्लास में तो कई चीजें सीखने को मिलती हैं, काउंसलिंग में करियर बनाने की जानकारी दी जाती है, जो फ्यूचर के लिए बेस्ट हैं।
- कुमारी साक्षी

टीचर्स ने कहा
करियर पाथ वे में बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने को मिला है। यह एक बेहतर अनुभव रहा। बच्चों के लिए यह एक मोटिवेशन की तरह था।
- ओम प्रकाश शर्मा, सेंट पॉल कॉलेज


इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए, ताकि बच्चे नई चीजों से अपडेट होते रहे। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की काउंसलिंग भी जरूरी है।
- कविता मुखर्जी, डीएवी गांधीनगर

इन स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
डीएवी गांधीनगर
सेंट पॉल कॉलेज
अनिता गल्र्स हाई स्कूल
बलदेव पब्लिक स्कूल
इन शिक्षकों को मिला सम्मान
ओम प्रकाश शर्मा, सेंट पॉल कॉलेज
कौशल सिंह, सेंट पॉल कॉलेज
अंशु अंकिता बारा, सेंट पॉल कॉलेज
कविता मुखर्जी, डीएवी गांधीनगर
कौशल कुमार, डीएवी गांधीनगर
शांति कुमारी, बलदेव पब्लिक स्कूल
मनीष कुमार, अनिता गल्र्स हाई स्कूल
रवि जायसवाल, अनिता गल्र्स हाई स्कूल
अनिमा मिंज, अनिता गल्र्स हाई स्कूल
सुमन लिंडा, अनिता गल्र्स हाई स्कूल
राकेश कुमार, बलदेव पब्लिक स्कूल
सारथ नैयर, बलदेव पब्लिक स्कूल