--मैगी लोड कर पटना से चला ट्रक, रामगढ़ से पीछे लगे अपराधी, रातू में पिस्तौल की नोक पर ले गए थे बेड़ो

--14 मार्च को घटना को दिया गया था अंजाम, माल बेचने की फिराक में थे अपराधी तभी पुलिस ने धर दबोचा

--लूट के बाद ट्रक से मैगी निकालकर दूसरे ट्रक में किया था ट्रांसफर, ग्रामीण एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

ट्रक और उस पर लदा मैगी भी बरामद, तीन अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

--हजारीबाग जिले के टाटीझरिया कोल्हू निवासी पंकज, रामगढ़ जिले के मांडू सुंडीटोला निवासी सौरभ कुमार व मांडू काली मंदिर चौक निवासी हरिश उर्फ बादल।

रांची : रातू इलाके से 6.62 लाख के मैगी लदे ट्रक से लूटपाट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया। जबकि लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को दबोच लिया है। वहीं ट्रक पर लदा मैगी भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपितों में हजारीबाग जिले के टाटीझरिया कोल्हू निवासी पंकज, रामगढ़ जिले के मांडू सुंडीटोला निवासी शौरभ कुमार व मांडू काली मंदिर चौक निवासी हरिश उर्फ बादल शामिल हैं। घटना को अंजाम देने में शामिल रहे तीन अन्य आरोपित फरार हैं। मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

पटना से चला था ट्रक

उन्होंने बताया कि जिस ट्रक को लूटा गया है, वह पटना से चला था। बिहार के मोतिहारी निवासी ट्रक चालक संजीत राय 13 मार्च को पटना से ट्रक लेकर चले थे। रविवार होने की वजह से गोदाम में मैगी नहीं उतार सके। ट्रक सिमलिया ¨रग रोड स्थित हीरामणि पेट्रोल पंप पर खड़ा था। इधर, रामगढ़ से ही अपराधी मैगी लदे ट्रक का पीछा कर रहे थे। पीछे-पीछे अपराधी भी रातू के सिमलिया पहुंचे। पिस्टल की नोक पर चालक सहित अगवा कर लिया। आंखों पर पट्टी बांधकर उसे ले जाया गया। बेड़ो इलाके के कुरगी गांव के पास दूसरे ट्रक में ट्रांसफर किया गया। इसके बाद ट्रक जेएच 05 सीपी 9743 वहीं खाली छोड़कर फरार हो गए। अपराधियों में एक ट्रक चालक है। ट्रक चलाकर फरार हुआ। लूटी गई मैगी को दूसरे ट्रक पर लोड करने के लिए दूसरा चालक लेकर ट्रक आया था।

सामान बरामद

ग्रामीण एसपी ने बताया कि अपराधी पूरा माल बेचने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस की सक्रियता से पूरा माल बरामद कर लिया गया। छापेमारी टीम में रातू थानेदार राजीव रंजन लाल, सबइंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, रविशंकर, ¨पटू कुमार, अभिषेक कुमार, किरण कुमार लेंका, एएसआइ अर¨वद कुमार सिंह, सिपाही चंद्रभानु प्रताप सिंह, लाल बाबू राय, अमित दास व एसएसपी की क्यूआरटी शामिल रहे।

--