जूडो का दिखेगा जलवा
स्पोट्र्स के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर होने का फायदा रांची को लगातार मिल रहा है। 2011 के नेशनल गेम्स, क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स लॉनबॉल और स्विमिंग जैसे गेम्स के बाद जूडो , योगा और डॉजबॉल के नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी मिलना न सिर्फ रांची बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। 10 से 14 नवंबर तक सिटी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होनेवाले नेशनल जूडो चैंपियनशिप में देशभर के 650 प्लेयर्स जलवा दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे। जूडो कोच विरेंद्र ने बताया कि इस  चैंपियनशिप के आयोजन को सफल बनाने के लिए स्टेट जूडो एसोसिएशन जोरशोर से तैयारी कर रही है।

योगा चैंपियनशिप की मेजबानी
होटवार स्थित मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में इसी महीने नेशनल योगा चैंपियनशिप का आयोजन होगा। योगा के इस नेशनल चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करने के लिए देशभर से करीब 700 योगा प्लेयर्स और 150 लोगों की टेक्निकल टीम आएगी। झारखंड योगा एसोसिएशन के संजय झा ने बताया कि रांची में योगा का यह अबतक का सबसे बड़ा आयोजन है। इसके लिए तैयारी चल रही है।

डॉजबॉल का भी मिलेगा मजा
रांची को नेशनल डॉजबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है। हालांकि, इस चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर डेट अभी तय नहीं हुए हैं। वैसे,  नवंबर लास्ट वीक अथवा दिसंबर फस्ट वीक में इसके होने की संभावना है.  इधर, जूनियर सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए कमिटी बना दी गई है।