कानपुर (ब्यूरो)। नार्थ ईस्ट जोन इंटरयूनिवर्सिटी जूडो चैैंपियनशिप 2023 का संडे को सीएसजेएमयू में शुभारंभ हुआ। इस कॉम्पटीशन में संडे से 02 जनवरी तक वूमेन और 04-06 जनवरी तक मैन कैटेगरी के मैच होंगे। सीएसजेएमयी के मल्टीपर्पज हॉल में यूपी जूडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी मुन्नवर अंजार और विशेष अतिथि कोकिला लता एशियन पैरा जूडो गेम्स की मेडल विनर कोकिला लता और वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने दीप जलाकर प्रोग्राम को स्टार्ट किया। अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलना है।

यूनिवर्सिटी में बेहतर खेल की संस्कृति बने ऐसा हम सभी का प्रयास है। जल्द ही मल्टीपर्पज हॉल को वल्र्ड लेवल टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। धन्यवाद ज्ञापन रजिस्ट्रार डॉक्टर अनिल कुमार यादव ने दिया। इस मौके पर स्पोट्र्स सेक्रेटरी डॉक्टर आशीष कटियार, डॉ विनोद वर्मा, डॉ डीपी सिंह, डॉ प्रवीण भाई पटेल, डॉक्टर सरवन कुमार यादव, डॉ। प्रïवीण कटियार और डॉ। विशाल शर्मा आदि रहे।

62 यूनिवर्सिटी की 289 वूमेन प्लेयर आई यूनिवर्सिटी
चैैंपियनशिप में संडे को वूमेन कैटेगरी के मैच में देश की 62 यूनिवर्सिटी की 289 वूमेन प्लेयर ने जूडो मैट पर दांव पेंच आजमाए। पहले दिन माइनस 48 और माइनस 63 किलो वेट कैटेगरी के मुकाबले हुए।