रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव में तीन छात्रों का ईएसएएफ बैंक में 4.25 लाख प्लस इंसेंटिव पैकेज पर हुआ सेलेक्शन। इसमें 70 से अधिक बच्चों ने अलग-अलग पीजी विभाग से इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया था। इसका ऑनलाइन टेस्ट 6 मार्च को हुआ, 22 मार्च को ऑनलाइन इंटरव्यू तथा 31 मई को फिजिकल इंटरव्यू होने के बाद एमकॉम से प्राची महरवार, एमसीए से रानी कुमारी और आकाश कुमार का सिलेक्शन हुआ।

जागरूक होकर समय पर

पीजी फाइनल सेमेस्टर परीक्षा के बाद इनका 'वाइनिंग झारखंड के अलग-अलग बैंक ब्रांच में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी ग्रेड बी1 के रूप में होगा। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, प्लेसमेंट सेल कन्वेनर डॉ आरआर शर्मा, कंप्यूटर साइंस विभाग के समन्वयक डॉ संतोष रजक, प्लेसमेंट सेल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटरऔर एमसीए विभाग के फैकल्टी मेंबर दीप्ति प्रसाद और अनुभूति श्रीवास्तव ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और अंतिम सेमेस्टर के ब'चों को आगे आने वाले कंपनियों में जागरूक होकर समय पर आवेदन करने के लिए प्रेरित किया।