रांची (ब्यूरो) । कांके स्थित चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल होचर में सीआईपी की टीम ने एक परामर्श सत्र का आयोजन किया। जिसमें मोबाइल की लत से ग्रसित बच्चों को उनकी इस आदत से दूर करने के उपाय बताए गए तथा मोबाइल के दुष्प्रभाव से होनेवाले मानसिक विकारों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही सीआईपी की टीम ने बच्चों से बातचीत की तथा उन्हें मोबाइल की लत से दूर रहने के लिए कुछ मानसिक तथा शारीरिक एक्सरसाइज भी बताये जिसे प्रतिदिन करने की सलाह दी गई।

बढ़ रही विकृतियां

उन्होंने बताया कि आज के दौर में मोबाइल फोन के अत्यधिक प्रयोग से बच्चों में मानसिक विकृतियां बढ़ती जा रही हैं और इस परिस्थिति से बच्चों को निकालना शिक्षकों तथा अभिभावकों दोनों का दायित्व है। सत्र में बच्चों को अवसाद तथा मानसिक तनाव की परिस्थितियों से निकाल कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे पर भी बल दिया गया।

सीआइपी की पांच सदस्यीय टीम में मि_ू मुथ्थु वर्गिस (असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोचिकित्सा विभाग) खुशबू शाह

(मनोचिकित्सक, सोशल वर्क ट्यूटर) अपर्णा वर्मा (क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर), तृषा शानबाग (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ट्यूटर), उश्री सेनगुप्ता (क्लिनिकल साइकोलॉजी ट्यूटर) शामिल थीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी, विद्यालय के सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य एलआरके शाहदेव तथा शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।