रांची (ब्यूरो) । वीमेंस कॉलेज के महिला एवं निर्वाण अकादमी के प्लेसमेंट और प्रशिक्षण सेल ने साइंस ब्लॉक के सेमिनार हॉल में सॉफ्ट स्किल्स और प्लेसमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया। सत्र की शुरुआत निर्वाण अकादमी के निदेशक अमित एकलव्य के स्वागत भाषण से हुई, उन्होंने अध्यक्ष विमलांशु शेखर मल्लिक का संक्षिप्त परिचय भी दिया। मलिक ने अपने भाषण में छात्रों को दूसरों के साथ बातचीत करते समय सॉफ्ट स्किल्स और बॉडी लैंग्वेज के बारे में समझाया।

बुक्स पढऩे के फायदे

उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक किताबें पढऩे के फायदे भी बताए। सेमिनार में निर्वाण की केंद्र प्रबंधक श्वेता मल्लिक भी उपस्थित थीं। सेमिनार में फैशन डिजाइनिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी, मनोविज्ञान विभाग के छात्र मौजूद रहे। सेमिनार में रत्ना, हर्षिता सिन्हा, डॉ शोमा रॉय। डॉ सुप्रिया श्रीवास्तव और डॉली मौजूद थी। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन प्लेसमेंट टीम प्रभारी रोहिता विकास, हर्षिता सिन्हा, रत्ना एवं डॉली द्वारा किया गया।

ज्ञानोदय स्कूल में चला वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम

चुनावी साक्षरता के महत्व और छात्रों के बीच नागरिक जुड़ाव को बढ़ावा देने हेतु राज्य भर में मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के रवि कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है$ जिसे आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को ज्ञानोदय मध्य/उ'च विद्यालय कांके, एवं बिरसा उ'च विद्यालय हटिया गोंडा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया$ उक्त कार्यक्रम में युवाओं को उनके भविष्य को आकार देने एवं उनकी चुनावी प्रक्रिया में भूमिका को समझने, उसके महत्व को समझने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया$ कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को मतदान एवं पंजीकरण से जुड़ी सारी जानकारी जैसे- फॉर्म 6 नए मतदाता पंजीकरण हेतु, फॉर्म 6 ख आधार लिंक करने हेतु, फॉर्म 7 नाम हटाने हेतु एवं फॉर्म 8 किसी भी प्रकार के सुधार हेतु भरा जाता है$ साथ ही साथ उन्हें पंजीकरण आसानी से करने हेतु ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950, की जानकारी भी दी गई$