उपहार के तौर पर गुलाब
इसके तहत एक जनवरी से लोगों को ट्रैफिक रूल्स से अवेयर करने के लिए गांधीगिरी करने जा रही है। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों, बेवजह हॉर्न बजाने वालों, तेज गति में वाहन चलाने वालों समेत ट्रैफिक के अन्य रूल्स को ठेंगा दिखाने वालों पहले उपहार के तौर पर गुलाब फूल देगी, फिर उन्हें ट्रैफिक के नियमों से भी अवगत कराया जाएगा। यह अभियान सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेगा।

इनका भी लेगी सहयोग
ट्रैफिक पुलिस गांधीगिरी के लिए रांची पुलिस और एनसीसी कैडेट्स का भी सहयोग लेगी। राजधानी के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ये ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को पहले गुलाब का फूल सौंपेंगे, फिर उन्हें चेताया भी जाएगा और समझाया भी जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर एक्शन भी लिया जाएगा।

स्कूलों में ट्रैफिक क्लासेज
ट्रैफिक पुलिस ने नए साल में स्कूलों में भी ट्रैफिक पाठशाला चलाने का फैसला किया है। इसके तहत बच्चों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में डिटेल जानकारी दी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएं और न ही वाहन परिचालन के दौरान किसी भी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करें। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।