रांची (ब्यूरो)। जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह से रांची आने वाले लोगों को अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। उन शहरों से आने वाले लोगों को अगर काके, रातू रोड, बोड़ेया, मोरहाबादी जाना है तो वो बडग़ाई रोड से होते हुए बोड़ेया मोरहाबादी पहुंच जाएंगे। अभी लोगों को बूटी मोड़ के जाम के अलावा बरियातू, करम टोली का पूरा जाम झेलते हुए कांके रोड, रातू रोड इलाके में जाना होता है। लेकिन अब यह परेशानी खत्म होने वाली है। पथ निर्माण विभाग द्वारा बरियातू रोड से बडग़ाई सेलेम होते हुए बोरियो तक सड़क निर्माण कराने की तैयारी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण का काम शुरू भी कर दिया है। चार जनवरी को अंचल कार्यालय कांके और अंचल कार्यालय बडग़ाईं में ग्राम सभा होगी, जिसमें जिन लोगों की जमीन जा रही है उनको मुआवजा दिया जाएगा, उसके बाद यहां का काम शुरू हो जाएगा।

करीब 90 करोड़ होंगे खर्च

पथ निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बरियातू रोड से बडग़ाईं सेलेम होते हुए बोरिया तक सड़क बनाई जाएगी। पथ निर्माण विभाग इस पर करीब 90 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसी राशि से मौजूदा सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। इस योजना के अनुसार बरियातू से बडग़ाईं होते हुए सेलेम तक भी मौजूदा सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

पुल निर्माण भी होगा

इस सड़क के बीच में पडऩे वाली जुमार नदी पर पुल का भी निर्माण कराया जाएगा। पुल बन जाने के बाद सेलेम से रिंग रोड की ओर जाने का रास्ता भी क्लियर होगा। वर्तमान में पुल के नहीं होने से दूसरी और आना-जाना नहीं हो पा रहा है। लेकिन इस पुल के बन जाने के बाद इस इलाके से जाने वाली सभी गाडिय़ों को उस रास्ते में जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

कांके रोड जाना आसान

इस सड़क के बन जाने के बाद बरियातू रोड से होकर गाडिय़ां सीधे बडग़ाईं और सेलेम होते हुए बोड़ेया निकल जाएगी। फिर वहां से कांके रोड जाना आसान हो जाएगा। अभी करम टोली चौक से बोड़ेया की ओर जाने वाले रास्ते का ही उपयोग होता है। बरियातू रोड बूटी मोड़ से लोगों को करम टोली चौक आना पड़ता है। वर्तमान में करम टोली चौक के पास अक्सर गाडिय़ां जाम में फंसी रहती हैं। वहीं बोड़ेया जाने के क्रम में मोरहाबादी के पास भी जाम लगता है।

रिंग रोड की कनेक्टिविटी बढ़ेगी

पथ निर्माण विभाग द्वारा रिंग रोड के अंदर की सड़कों की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए यह योजना बनाई गई है। इसके तहत रांची शहर से जुड़ी हुई कई सड़कें जो बीच से निकलकर रिंग रोड में जुड़ती है उनको जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत बरियातू से बडग़ाईं सड़क को भी रिंग रोड से जोडऩे का काम शुरू हो चुका है। शहर की कई सड़कों को रिंग रोड से जुडऩे के बाद शहर में जो जाम की स्थिति बनती है, उससे लोगों को निजात मिलेगा।

यहां जाम होगा समाप्त

इस सड़क के बन जाने से तीन जगह जो सबसे अधिक जाम लगता है, वह कम हो जाएगा। सबसे पहला जाम जो बूटी मोड़ के पास लगता है, वो कम होगा। दूसरा जाम रिम्स के पास लगता है वो कम होगा और तीसरा जाम करम टोली चौक पर सबसे अधिक लगता है, वह भी बहुत हद तक कम हो जाएगा।