रांची (ब्यूरो)। राजधानी रांची में सैकड़ों कॉर्मशियल कैब व्हीकल्स पर करोड़ों रुपए रोड टैक्स बकाया है। अब परिवहन विभाग ऐसे इनोवा, सुमो, स्र्कापियो समेत लग्जरी गाडियों पर सख्ती बरतने जा रहा है, जिनका उपयोग कैब के रूप में होता है। विभाग ने ऐसे तीन हजार से अधिक कैब को लिस्टिेड किया है, जिनका बीते पांच से छह महीने का रोड टैक्स बकाया है। इन वाहन मालिकों को विभाग की ओर से नोटिस भी भेजा जा रहा है। अबतक एक हजार लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 खत्म होने के बाद भी टैक्स नहीं जमा करने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है। टैक्स डिफॉल्टर मैक्सी कैब (इनोवा, स्कॉर्पियो, बोलेरो व सूमो आदि वाहन) की लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट में वाहन मालिकों के नाम, वाहनों का रजिस्ट्रेशन डेट, नंबर, कब से बकाया है इसकी पूरी डिटेल जारी की गई है। दो चरण में 1000 वाहनों को टैक्स भरने के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है। बाकि बचे करीब 2500 वाहनों की भी सूची तैयार की जा रही है। इनके नाम पर भी सार्वजनिक नोटिस इश्यू किया जाएगा।

कैब पर भी टैक्स बकाया

कई ऐसी भी गाडिय़ां हैं जो अलग-अलग संस्थाओं जैसे सीआईपी कांके, देवकमल हॉस्पिटल, एचसीजी, एआर अंसारी कैंसर इंस्टीट्यूट के अलावा कई स्कूल-इंस्टीट्यूट के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। इन वाहनों पर लाखों रुपए का टैक्स बकाया है। ऐसे वाहन मालिकों को सात दिनों के अंदर बकाए का भुगतान करने को कहा गया है। यदि भुगतान नहीं किया जाता है ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन वाहनों को जब्त कर नीलामी भी की जा सकती है। लिस्ट में ऐसे भी लोग भी हैं, जो पिछले सात साल से बिना रोड टैक्स दिए ही गाड़ी चला रहे हैं।

भेजा गया था नोटिस

कुछ दिन पहले 2096 बस ओनर को भी परिवहन विभाग की ओर से टैक्स भुगतान संबंधित नोटिस भेजा गया था। इनमें महज 63 वाहन मालिकों ने ही टैक्स भुगतान करने में रुचि दिखाई। जेसीबी ओनर को भी परिवहन विभाग ने नोटिस भेजा था। इसी प्रकार 424 टैक्स डिफॉल्टर जेसीबी ओनर को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस दिया गया था, जिनमें 121 वाहन मालिकों ने ही टैक्स जमा किया है। बकाया भुगतान के लिए डीटीओ की ओर से दवाब बनाया जा रहा है। डीटीओ ने कहा कि जिन बसों का परिचालन बगैर रोड टैक्स जमा किए और फिटनेस फेल होने के बाद भी हो रहा है। ऐसे वाहनों की जांच कर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टैक्स डिफाल्टर व्हीकल के खिलाफ कार्रवाई सख्त कर दी गई है। लगातार गाडिय़ों की जांच की जा रही है। गाडिय़ों के फिटनेस की भी जांच हो रही है। सभी वाहन मालिकों से अपील है समय से पहले बकाये का भुगतान कर दें।

- प्रवीण प्रकाश, डीटीओ, रांची