RANCHI: रांची एयरपोर्ट को और अधिक हाइटेक किए जाने पर काम चल रहा है। जल्द ही यहां दो ओर एयरोब्रिज बनेंगे। पहले से रांची एयरपोर्ट में दो एयरोब्रिज काम कर रहे हैं। दो और बन जाने से यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी। यह बातें रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने कहीं। वह एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट में रात्रि सेवा भी जल्द शुरू की जाएगी, इसपर काम चल रहा है। बैठक का आयोजन सोमवार को सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में किया गया था। सांसद ने सीएसआर के तहत ज्यादा से ज्यादा राशि उन गांवों में खर्च करने का निर्देश दिया जिन गांवों के लोग एयरपोर्ट निर्माण की वजह से विस्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हेथू, हुन्डरु आदि गांवों में जल्द ही पेयजल, सड़क और चिकित्सा की व्यवस्था बहाल हो।

पिक एंड ड्रॉप हो पार्किंग फ्री

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने पार्किंग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर पार्किंग में काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पिक एंड ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों से किसी प्रकार का चार्ज न लिया जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग शुल्क उन्हीं वाहनों से लिया जाए जो गाड़ी पार्किंग में लगाते हैं। एयरपोर्ट राज्य का पहला परिचय देता है। यदि यहां की पार्किंग में ही इतनी प्रॉब्लम होगी तो राज्य की छवि खराब होगी। वहीं लोकल एमएलए नवीन जायसवाल ने विस्थापित गांवों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की मांग रखी। बैठक में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी व अन्य सदस्य भी शामिल हुए।