रांची (ब्यूरो) । कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में वन महोत्सव मनाया गया। महोत्सव के माध्यम से वृक्षों के महत्व को बताते हुए लोगों को अपने पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया गया। इसके तहत अनेक कार्यक्रम किए गए। कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने अपने भाषण में वृक्षारोपण से होने वाले महत्व की जानकारी दी तथा वृक्षों के कटाई से होने वाले नुकसान को भी विस्तार पूर्वक बताया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने नाटक द्वारा वृक्षों से होने वाले लाभों को बखूबी बताया तथा पेड़ पौधे काटने से होने वाले दुष्परिणामों की चर्चा की। स्लोगन लेखन,मॉडल बनाना तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने इन सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया, तथा अपने जन्म दिवस पर पौधे लगाने की शपथ ली। वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही चार दिवसीय इस महोत्सव का समापन भले ही हुआ, लेकिन बच्चों ने पूरे साल न केवल विद्यालय बल्कि अपने-अपने घरों में भी विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाने तथा उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

सेंट माइकल में मैंगो डे सेलिब्रेशन

अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित सेंट माइकल पब्लिक स्कूल, न्यू अशोक नगर में मैंगो डे सेलिब्रेशन किया गया। स्कूल के बच्चों ने इस सेलिब्रेशन में भाग लेने के लिए आम के शक्ल सूरत धारण कर पहुंचे। ये छोटे नन्हें-मुन्हें बच्चे आम के हरे पीले मैंगो पोशाक में बहुत ही मनमोहक लग रहे थे और अपने साथ विभिन्न प्रकार के आम भी लेकर आए थे। इस मौके पर बच्चों को आम के फल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार आम फलों का राजा होता है। मैंगो डे सेलिब्रेशन फन एक्टिविटी होने के साथ-साथ बच्चों में जानकारी देने का भी यह एक माध्यम रहा। बच्चों ने इस मौके पर आम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें नृत्य, राइम्स, स्पीच, कविता प्रस्तुति इत्यादि मुख्य रूप से शामिल रहा। स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने भी इंग्लिश और हिंदी में आम के बारे में अपनी अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम का संचालन प्री-प्राइमरी सेक्शन कि इंचार्ज अजविया फातिमा के नेतृत्व में उनके सहयोगी शिक्षिका सोमा दास गुप्ता, सदफ रहमान, मनोरमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी एवम निधि कुमारी द्वारा किया गया।