घर पर आएगा वोटर आई कार्ड
आपको अगर अपना वोटर आई कॉर्ड बनवाना है तो आप अपने विधानसभा के फैसिलिटेटर  को कॉल कीजिए। वह आपके घर आकर आपका फॉर्म ले जाएंगे। उस फॉर्म को वह निर्वाचन निबंधन ऑफिस में जमा करेंगे। उसके बाद एसडीओ आफिस में आपका वेरीफिकेशन होने के बाद अगर सबकुछ सही पाया गया, तो आपका 15 दिन के अंदर वोट आई कार्ड बनकर आ जाएगा। इसके लिए आपको फैसिलिटेटर को 50 रुपए की फीस देनी होगी। इसके साथ ही आपको दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ और अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा। ध्यान रखिए अगर आपके एड्रेस प्रूफ में कोई गड़बड़ी मिली तो आपका वोटर आई कॉर्ड नहीं बन पाएगा।