रांची (ब्यूरो) । नेशनल वाटर एक्सपर्ट दिल्ली की टीम ने तमाड़ के कई गावों में पहुंचकर जल जीवन मिशन योजना के प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा की ग्राम प्रधान और जल प्रबंधक समिति के सहयोग से हर घर नल से पानी पहुंचाने के लिए शीघ्र कार्रवाई किया जाय। इस दौरान उन्होंने जलदाय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.नेशनल वाटर एक्सपर्ट दिल्ली टीम के सदस्य सुभाष कुमार, परानत मुराली, कार्यपालक अभियंता राजेश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, सहायक अभियंता तेलेस्फोर मिंज, कनीय अभियंता श्रीराम उरांव, ब्लॉक कॉर्डिनेटर विक्रम भगत केरकेट्टा, एवम् जिलिंगसेरेंग पहुंचकर जल जीवन मिशन योजना के प्रगति रिपोर्ट को देखा।

जल्द कार्रवाई हो

इसके बाद टीम ने अराहंगा के मुकुरुमडीह पियाकुली और मारधान पंचायत पांच और जल जीवन मिशन योजना के प्रगति रिपोर्ट को देखा। नेशनल वाटर एक्सपर्ट टीम के सुभाष कुमार ने बताया की उनके टीम के द्वारा गांव गांव पहुंचकर देखा जा रहा है की जल जीवन मिशन योजना कार्य में कही कोई रुकावट तो नहीं आ रही है। इस अवसर पर नेशनल वाटर एक्सपर्ट की टीम ने जलदाय अधिकारियों को कहा की हर घर में नल जल योजना से पानी पहुंचाने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाय। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन के लिए ग्राम प्रधान सरपंच प्रबंधक समिति और जल सहिया का सहयोग लिया जाय।

कड़ी कार्रवाई करें

उन्होंने जलदाय विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा की जो संवेदक जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कारवाई किया जाय। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था करने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन करवाई को शीघ्र पूरा किया जाय। इस दौरान नेशनल वाटर एक्सपर्ट दिल्ली के सुभाष कुमार ने बताया की अगर सभी लोगों नल से स्व'छ पीने का पानी उपलब्ध करा दिया जाय तो दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सकता है। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन से पानी पहुंचाने के योजना के तहत जगह जगह पानी के क्वालिटी का जांच करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। वहीं एक्सपर्ट टीम के संजय कुमार ने जल सहियाओं द्वारा पानी की जांच का बारी बारी से देखा। इस दौरान मुखिया ने भी टीम का भरपूर सहयोग किया।