RANCHI: राजधानी में गर्मी की दस्तक हो चुकी है। इस बीच कुछ इलाकों में वाटर क्त्राइसिस भी शुरू हो चुकी है। इस समस्या को देखते हुए रांची नगर निगम ने प्लान तैयार किया है, ताकि लोगों तक हर हाल में पानी पहुंचाया जा सके। इसके तहत 77 टैंकरों से पानी की सप्लाई करने की योजना है। वहीं, डिमांड पर लोगों के घरों में भी पानी पहुंचाया जाएगा। इसकी भी तैयारी रांची नगर निगम ने कर ली है।

67 टैंकर हैं नगर निगम के पास

नगर निगम के पास पहले से ही 67 टैंकर हैं, जिसमें से दस की रिपेयरिंग कराई जा रही है। जबकि 10 नए टैंकर खरीदने के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है। कुल मिलाकर रांची नगर निगम के पास 77 टैंकर हो जाएंगे। इसके बाद सिटी की 437 जगहों पर पानी की सप्लाई कर दी जाएगी, जिससे कि लोगों की प्यास बुझाई जा सके।

प्राइवेट घर-आफिस के लिए चार्ज

वैसे जिन्हें अपने ऑफिस या घर के लिए पानी की जरूरत होगी, उन्हें टैंकर के हिसाब से चार्ज देना होगा। जहां पर अलग-अलग कैपासिटी के टैंकर के लिए चार्ज भी अलग-अलग है। रांची नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर पानी की बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा बकरी बाजार स्टोर में भी चालान कटवाकर पानी मंगवा सकते हैं। लेकिन टैंकर फ्री रहने की स्थिति में ही घरों में सप्लाई की जाएगी।

कैपासिटी चार्ज

2000 लीटर-500 रुपए

4000 लीटर-800 रुपए

6000 लीटर-1000 रुपए

9000 लीटर-1200 रुपए

बोरिंग रिपेयरिंग के लिए करें कॉल

नगर निगम ने हर वार्ड में डीप बोरिंग (एचवाईडीटी) कराई है। वहीं मोटर के साथ टंकी भी लगाई गई है, जिससे लोगों को टाइम पर पानी मिलता है। इसे तत्काल दुरुस्त करने का आदेश मेयर ने वाटर बोर्ड के अधिकारियों को दिया है। वहीं, हेल्पलाइन नंबर 9973819691, 7250955956, 0651 2211215 भी जारी किया गया है, जिससे कि वार्ड के लोग भी खराब पड़ी बोरिंग की सूचना दे सकेंगे। ऐसे में खराब बोरिंग को दुरुस्त कराया जाएगा।