रांची (ब्यूरो): दरअसल, राजधानी के दुकानदार एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब बेच रहे हैं। वे किसी की भी नहीं सुन रहे हैं। दुकानदार तय दाम से ऊपर में शराब बेच रहे हैं, जो कि ग्राहकों के साथ यानी शराबियों के साथ अन्याय हो रहा है। रांची में लालपुर, हरमू, रातू रोड के कई इलाकों में एमआरपी से अधिक रेट पर शराब बिक रही है।

पहले से ही शराब महंगी

झारांड सरकार ने शराब के दामों में पहले ही बढ़ोतरी कर दी है। इसके बावजूद एमआरपी से अधिक दर पर शराब मिल रही है। उत्पाद विभाग ने एक अक्टूबर से शराब की कीमतों में दस से 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, यह सभी ब्रांड पर लागू नहीं होंगे, जो स्थानीय ब्रांड हैं, उनकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी, अब 160 रुपए की बीयर 190 रुपए में मिलेगी। केन बीयर भी 130 रुपए से 150 रुपए में मिलेगी।

नहीं है कोई सुनने वाला

महंगी शराब बेचने को लेकर जब एक दुकानदार से शिकायत की गई तो उसने बताया कि सरकार ने जो दाम बढ़ाया है, उसी के अनुसार पैसा लिया जा रहा है। एक अक्टूबर से कुछ ब्रांड का दाम बढ़ गया है, और इसका एमआरपी पहले से प्रिंट होकर आया हुआ है, इसलिए 10-20 रुपए बढ़ाकर लिया जा रहा है। विााग के निर्देश पर बिक्री कर रहे हैं, जहां कहीं भी शिकायत करनी है, कर सकते हैं।

दुकानों पर रेट चार्ट नहीं

उत्पाद विभाग ने शराब की जो कीमत तय की है, उससे अधिक दाम पर शराब की बिक्री दुकानदार कर रहे हैं। दुकानदार उत्पाद विभाग के नियमों को भी नहीं मान रहे हैं, विभाग द्वारा सभी खुदरा दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि उनके यहां जो पुराना डिस्पले बोर्ड है, जिसमें प्राइस लिस्ट रहती है उसको हटाकर नया डिस्प्ले बोर्ड लगाएं। इसके बावजूद शराब दुकानदार नया डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगा रहे हैं और तय दर से अधिक पैसे वसूल रहे हैं।

नहीं हो रही कार्रवाई

अंग्रेजी हो या फि र देसी शराब, सभी दुकानों में प्रिंट रेट से 10-20 रुपए अधिक दर पर शराब बेची जा रही है। साथ ही कई शराब दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं मिल रही शिकायतों के बावजूद पुलिस-प्रशासन व उत्पाद विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है, जबकि कई लोगों ने विााग को ाी लिाित में शिकायत की है, विााग और प्रशासन दोनों को जानकारी है कि अधिक दर पर शराब की बिक्री की जा रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।

छत्तीसगढ़ की कंपनी दे रही सलाह

छत्तीसगढ़ सरकार झारखंड में शराब की बिक्री बढ़ाने में मदद कर रही है। झारखंड सरकार को छत्तीसगढ़ की नई शराब नीति काफी पसंद आई है। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड कंसल्टेंसी अब झारखंड में सेवाएं दे रही है। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ही अब झारखंड में भी शराब की खरीद-बिक्री को लेकर नई नीति लागू की गई है।

दुकान के स्टाफ कर रहे मनमानी

एमआरपी से अधिक रेट पर शराब की बिक्री दुकान में बैठने वाले स्टास कर रहे हैं। झारांड में सरकार ने ाुद से शराब बेचने का निर्णय लिया है। उसके बाद अपनी साी दुकानों पर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को बैठाया गया। अब दुकान पर बैठने वाले लोगों ने ही अपनी जेब ारने के लिए शराब ारीदने वालों की जेब काटनी शुरू कर दी है। झारांड सरकार ने हर दुकान में दो लोगों को शराब बेचने के लिए नौकरी पर राा है, इन्ही लोगों द्वारा अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है।

टोल फ्री नंबर का लाभ नहीं

एमआरपी से अधिक रेट पर शराब बेचने वालों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। निर्धारित कीमत से ज्यादा पैसे लेने की दिनोंदिन बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर राज्य के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा नंबर जारी किया गया है। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिकायत की जा सकती है। टोल फ्री नंबर है 6200482331 और 6200459412 जारी किया गया है। इस वाट्सएप्प नंबर पर किसी वक्त भी शिकायत की जा सकती है। विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी तय कीमत से ज्यादा वसूली की जा रही है तो इसकी शिकायत इन नंबरों पर करें।

सरकार ने कुछ ब्र्रांड के दाम में बढ़ोतरी की है, इसका रेट चार्ट सभी दुकानों को भेज दिया गया है। अब शिकायत मिली है तो हमलोग इसकी जांच करेंगे।

रामलीला रवानी, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर, रांची