रांची (ब्यूरो) । शनिवार को रांची यूनिवर्सिटी पीजी विभाग, अंग्रेज़ी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव, लुधियाना से लौटे प्रतिभागियों का सम्मान कुलपति, प्रोफेसर अजीत कुमार सिन्हा ने किया। ज्ञातव्य हो कि जितेंद्र कुमार (पीजी अंग्रेज़ी के छात्र) को मिमिक्री में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ और युवराज, सूर्यांश और शिवम ने क्विज़ में भाग लिया था। उन्हें ईस्ट जोनल, बरहमपुर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। वीसी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रतिभागियों को अनेकानेक शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत की सराहना करते हुए, उन्हें आगे बढ़ कर रांची विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

बेहतर व्यक्तित्व बनता है

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने से हममें आत्मविश्वास और शक्ति पनप कर एक बेहतर व्यक्तित्व बनता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शॉल ओढ़ा कर, गुलदस्ता, पौधा एवं मेमेंटो भी दिया। डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सुदेश साहू ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि वे इसी तरह आगे मेहनत करें और बढ़ते रहें। विभागाध्यक्ष डॉक्टर विष्णु चरण महतो ने भी छात्रों का मनोबल बढ़ाया। डॉ मनोज, प्रिंसिपल, मारवाड़ी कॉलेज ने प्रतिभागियों को जीजान से अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को अभी से अपने लक्ष्य को निर्धारित करके पूर्ण तैयारी करनी चाहिए। यूनिवर्सिटी को भी इस और ध्यान देकर पहले से ही तैयारी करनी चाहिए। डॉ पूनम निगम सहाय, ओवरऑल इंचार्ज/ टीम मैनेजर एवं कार्यक्रम की सूत्रधार ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभेच्छा देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा उनके हाथ में है, इसलिए अभ्यास में कोई कमी नहीं छोडऩी चाहिए।

यादें साझा की

सभी प्रतिभागियों ने अपने यादों को साझा किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार, डॉ बिनोद नारायण एवं परीक्षा नियंत्रक, डॉ। आशीष झा ने भी सभी छात्रों को बधाई दी। प्रोफेसर अर्चना दूबे, मानविकी संकायाध्यक्ष ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सभी को तन-मन-धन से अगले युवा महोत्सव की तैयारी में जुट जाना चाहिए। हिंदी विभागाध्यक्ष, डॉ चंद्रिका ठाकुर, अंग्रेज़ी विभाग के शिक्षक, डॉ मधु मिश्रा, डॉ। समीरा सिन्हा, डॉ सुमित डे, सभी जेआरएफ रिसर्च स्कॉलर, बिस्वजीत, नेहाश्री, हर्षिता, शशांक, नुकेश, प्रीति, सुप्रिया, सुचेता, रमन आदि उपस्थित थे।