रांची (ब्यूरो) । माहेश्वरी परिवार की ओर से चौपाल के अंतर्गत श्रावण सिंजारा का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बहनों ने प्रारंभ में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया, तत्पश्चात सावन से संबंधित फन गेम्स, हौज़ी, मारवाड़ी गीतों में घूमर का आनंद लेते हुए मस्ती भरी शाम का सभी ने आंनद लिया। सभी महिलाएं सोलहा श्रृंगार से सज के आईं और झूले का आनंद लेते हुए सभी ने खूब तस्वीरें भी ली। अंत में जलपान की भी व्यवस्था रखी गई थी। सभी महिलाएं आनंद विभोर होकर आनंद से भरी यादें साथ लेकर अपने घर वापस गईं।

एकजुट करना मोटिव

चौपाल का उद्देश्य रांची के सभी माहेश्वरी परिवार की वरिष्ठ महिलाओं को एकजुट करना है और जो महिलाएं अपनी निजी जिम्मेदारी से निवृत्त हो गई हंै वह अपनी हम उम्र साथियों के साथ अपने जीवन में कुछ मस्ती के पल व्यतीत कर सके।

इस सिंजारा आयोजन में इंदु, कविता, किरण, सुमन साबू,कृष्णा काबरा, ममता बांगर,सुमन चितलांगिया, संगीत चितलांगिया, रेनू फलोर, विजयश्री साबू, कुमुद लखोटिया, शारदा लड्डा,शशि डागा, विजय लक्ष्मी साबू, उषा डागा, सरोज राठी,शिखा बिरला, उषा मंत्री, बेला काबरा,मनीषा कांकनी, प्रेमलता,नीलू साबू,उमा साबू, मंजू काबरा, प्रीति, रेखा बिहानी, संगीता बांगर, रेनू काबरा,प्रमिला सोमानी आदि का साथ रहा।

जी एंड एच स्कूल में राखी बनाओ कॉम्पटीशन

जी एंड एच उच्च विद्यालय के कैंपस में रक्षा बन्धन के अवसर पर राखी बनाओ एवं मेहन्दी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वर्ग तीसरी से सातवीं कक्षा के छात्रों ने राखी बनाओ एवं वर्ग आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्राओं ने मेहन्दी रचाओ प्रतियोगिता में विद्यालय से लगभग सौ बच्चों ने बढ -चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार झा ने रक्षा -बन्धन की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबन्ध की ओर से पूरे विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं को रक्षा-बन्धन की बधाई दी।

समारोह की सफलता को लेकर बैठक

महानगर पासवा की बैठक महानगर अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पर आगामी 10 सितम्बर को राजधानी रांची में राज्यस्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता को लेकर हुई। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को सम्मान देने के लिए पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में और मंत्री रामेश्वर उरांव की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए और राज्य भर के छोटे-बड़े स्कूलों के द्वारा जिन्हें उनके सराहनीय कार्य के बावजूद हर प्रकार के सम्मान से वंचित रखा जाता है। इसके लिए पासवा जो इस वर्ष रांची में 10 वीं और 12 वीं के 15000 बच्चों को भी सम्मानित कर चुकी है। इस वर्ष 10 सितंबर को 5000 शिक्षकों को सम्मानित करने के लक्ष्य के साथ आयोजित करने जा रही है।