रांची (ब्यूरो) । श्रीराम सेना चैती दुर्गा पूजा राम नवमी पूजा समिति के तत्वावधान में षष्ठी स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा के साथ सप्तशती का पाठ हुआ दूसरे पहर में शाम के 4.00 बजे के करीब मां दुर्गा की नव पत्रिका के साथ बेलबरन की पूजा शुरू हुई नौ प्रकार के पौधों को एकत्र करके नव पत्रिका के पूजन के साथ बेल बरन का पूजन किया गया आज पूजन के विधि होने के पश्चात मां को भोग में फल मेवा लगाया गया और संध्या आरती की गई जिसमे नगर वासी उपस्थित होके पुण्य का भागी बने।

भोग में फल मेवा
श्रीराम सेना चैती दुर्गा पूजा समिति लोअर चुटिया हाईटेंशन पूजा पंडाल में आज छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा की गई और मां से या प्रार्थना किए की मां सबका कल्याण करें$ इस पूरे पूजन को सफल बनाने में पुरोहित अजीत चक्रवर्ती जजमान श्री भूनु साहू एवं उनकी पत्नी बबलू चौधरी एवं उनकी पत्नी उपवास रखकर मां की पूजा एवं आराधना कर रहे हैं
श्रीराम सेना के द्वारा कलश स्थापना के साथ ही माता की प्रतिमा भक्तों के लिए खोल दी जाती है ताकि भक्तों मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।

मेले का भी आयोजन किया गया
श्रीराम सेना के द्वारा बच्चों एवं बड़ों के लिए मेले का भी आयोजन किया गया है जिसमें छोटे झूले बड़े झूले ब्रेक डांस नाउ स्कॉर्पियो बच्चों के लिए वोट एवं बहुत सारे खाने-पीने के व्यंजनों की चीजें के साथ-साथ मीना बाजार भी लगाया गया है
चैती दुर्गा पूजा में मां शांत स्वरूप में रहती है एवं चैत नवरात्र में लोग मां की आराधना करते हैं ताकि पूरे साल देश में खुशहाली और शांति बनी रहे और देश खुशियों से जगमगाता रहे चैती दुर्गा पूजा में इस बार मां के साथ कुल 25 मुख स्थापित है तथा कलश स्थापना के साथ ही पूजा पंडाल भक्तों के लिए खोल दिया पूजा को सफल बनाने में संरक्षक शंकर महतो आनंद केसरी अध्यक्ष विकास जयसवाल, दीपेश पाठक बाबा, नीरज सिंह, ,राजेश, विष्णु,शेखर,पंकज, संतोष, मनोज, रवि, अनूप, अमर, सोनू, जॉनी, संदीप, बबलू, रवि ,राजू,अनूप, आशीत, शिवम मोदी, सोनू, यशराज, प्रिंस, राजू, बबलू, आदि लोग शामिल है

प्रतिदिन माता की आरती की जाती है
श्रीराम सेना चैती दुर्गा पूजा समिति झारखंड का इकलौता पूजा समिति है जो कि चैत नवरात्र 10 दिवसीय मनाता है एवं प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे माता की आरती की जाती है इस वर्ष श्रीराम सेना के द्वारा 501 महिलाओं को माता की चुनरी भेंट स्वरूप माता की शोभायात्रा में दी जाएगी श्रीराम सेना ने सभी महिलाओं से यह आग्रह किया है कि वे सभी माता की शोभायात्रा में पीला वस्त्र धारण करके पंडाल में आएंगे क्यों कि ने श्रीराम सेना की शोभायात्रा महिलाओं के द्वारा ही निकाली जाती है