रांची(ब्यूरो)। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर आयुष विभाग का सात दिवसीय योग काउंटडाउन कार्यक्रम के दूसरे दिन के पहले सत्र में सुबह छह बजे से आसन, प्राणायाम, शिथिलीकरण और ध्यान कराया गया। आयुष मंत्रालय के योगा प्रोटोकॉल के अनुसार इस सत्र में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षिका शालिनी कुमार ने किया।

तीन एजग्रुप में प्रतियोगिता

दूसरे सत्र में महिलाओं और पुरुषों की योगासन प्रतियोगिता हुई, जो तीन ग्रुप में विभाजित थी। स्पेशल सीनियर ग्रुप में 40 प्लस, सुपर सीनियर ग्रुप में 25 से 40 साल, सीनियर ग्रुप में 15 से 25 साल एजग्रुप के लोग शामिल हुए। सभी को पांच तरह के आसन करने थे, जिनमें आगे झुकने वाले आसन, पीछे झुकने वाले आसन, स्ट्रेचिंग, ट्विस्टिंग और संतुलन वाले आसन शामिल थे।

पुरस्कार वितरण 20 को

पुरुषों, महिलाओं और बच्चो की प्रतियोगिताएं अलग-अलग हुई। जिसमें लगभग 60 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें डॉ। शाहीन अख्तर, डॉ। रशीदा हुसैन, डॉ सरिता, डॉ जाहिद अनवर, पी। एन सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षिका डॉ अर्चना कुमारी ने किया। मौके पर मुख्य रूप से आयुष निदेशालय के निदेशक डॉ फैजलुस शमी, राज्ययोग केंद्र के प्रभारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित समेत राहुल कुमार (नोडल ऑफिसर, एनएएम), दिवाकरचंद्र झा (नोडल ऑफिसर, एचडब्ल्यूसी) एसपीएम (एनएएम), अल्तमश (सहायक, निदेशालय) उपस्थित थे। पुरस्कारों का वितरण 20 जून को राज्ययोग केंद्र में होगा।

आज के कार्यक्रम

17 जून की सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास। इसके बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक योगासन प्रतियोगिता(जूनियर)होगी।