रांची (ब्यूरो) । जिला स्तरीय योगासन स्पोट्र्स चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार से मनन विद्या, मनरखन महतो स्कूल, डूमरदगा, जुमार पुल के नजदीक, बूटी मोड़, रांची में किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के संबंध में संगठन के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन, रांची चौथी बार चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है। योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन झारखंड की एक इकाई है। ये एसोसिएशन योगासना भारत और वल्र्ड योगासना से संबद्धता प्राप्त हैं। भारत सरकार युवा कार्य एवं खेलकूद विभाग से मान्यता प्राप्त है एवं भारतीय ओलंपिक संघ का एसोसिएट मेंबर हैं।

500 स्टूडेंट्स होंगे शामिल

उन्होंने कहा की इस चैंपियनशिप में रांची जिले के कई स्कूल एवम कॉलेज शामिल रहें हैं जैसे डीपीएस रांची, कैराली स्कूल, टेंडर हार्ट, सरला विरला स्कूल,बिशप वेसकोट, गुरुनानक स्कूल, योगा जीनियस, आर्ट ऑफ लिविंग, डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्रुप, स्टार इंटरनेशनल स्कूल, कारमेल पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, एनी टाइम फिटनेस, संगीता संग योग नटराज योग संस्थान, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज, रामलखन कॉलेज, स्कूल का योग (रांची विश्वविद्यालय) के लगभग 500 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हो रहें हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद संजय सेठ, मनरखन महतो, मनोज महतो, रेखा नायडू , पतंजलि से ईश्वर चंद के साथ हमारे योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्या ऑनलाइन के माध्यम से हमारे बीच शामिल होंगे।

नौ वर्ष आयु जरूरी

सचिव ने इस चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसको उम्र के अनुसार वर्गीकृत करके आयोजन किया जाता है जिसमें की सब जूनियर जिनकी उम्र 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मौके पर संस्था के सदस्य उपस्थित थे जिसमें चैंपियनशिप डॉयरेक्टर प्रह्लाद भगत, चैंपियनशिप कोऑर्डिनेटर कोमल कुमारी, टेक्निकल हेड शंकर राणा, संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ एसके घोसाल मीडिया प्रभारी पूजा सिंह, सरक्षक ईश्वर चंद, राहुल रंजन, चंदू कुमार, विजय, विकाश गोप,चैताली मुखर्जी,सोनाली सरकार, आम्या अंशु,पवन झा समेत अन्य मौजूद थे।