रांची (ब्यूरो) : झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(जियाडा) द्वारा ााली पड़ी जमीन व शेड आवंटित किया जाएगा। रांची प्रक्षेत्र के तहत 31 जुलाई से लेकर 23 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

यहां मिलेगी जमीन

रांची प्रक्षेत्र के तहत बेलचपा गढ़वा, लोहरदगा, बरहे चान्हो, सोसई, बुढ़मू, चकमा बुढ़मू, बरही हजारीबाग, टाटीसिल्वे, तुपुदाना, डाल्टनगंज, गरजा सिमडेगा, थाम चन्दवारा, झारगांव चैनपुर, पातागाई घाघरा औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थित ााली भूखंड-शेड का आवंटन प्राधिकार द्वारा किया जाएगा।

छोटे उद्योगों को प्रायोरिटी

जियाडा के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के पास रांची सहित झारखंड के कई जिलों में जमीन उद्योगों के लिए अधिग्रहण करके रखी गई है। अब जिन लोगों को उद्योग लगाना है वो जमीन ले सकते हैं। इसके तहत झारखंड के जो लोग एमएसएमई यानी छोटे उद्योग लगाने के इच्छुक हैं वो भी आवेदन देकर एक एकड़ से 3 एकड़ तक जमीन ले सकते हैं। इसके अलावा जो लोग बड़ा उद्योग लगाना चाहते हैं उन्हें भी ज्यादा जमीन उपलध कराई जाएगी।

एज इट इज मिलेगी

जियाडा द्वारा जिस जमीन का अधिग्रहण करके रखा गया है वो एज इट इज हालत में उद्योगपतियों को उपलध कराई जाएगी। बहुत सारी जमीन जो अभी हाल के दिनों में एक्वायर की गई है, वहां बाउंड्री वॉल या सडक़ की व्यवस्था नहीं की गई है। इसलिए यह जमीन जिस हालत में है उसी हालत में उद्योगों के लिए उपलध कराई जाएगी।

तीन कैटेगरी में मिलेगी जमीन

जियाडा की ओर से तीन कैटेगरी में जमीन उपलŽध कराई जा रही है। पहली कैटेगरी में एक एकड़, दूसरी एक से तीन एकड़ के बीच और तीसरी कैटेगरी में 3 एकड़ से ज्यादा जितनी जरूरत हो उतनी जमीन मिलेगी। वहीं, एक एकड़ जमीन लेने वाले लोगों को 10 हजार फ स देनी होगी, जो नन रिफ ंडेबल होगी। 3 एकड़ तक जमीन लेने वालों को 25 हजार और 3 एकड़ से अधिक जमीन लेने वालों को 50 हजार रुपए आवेदन फ स देनी होगी।